लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी भागों समेत पूरे प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी है. मानसून के आने के बाद झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है. बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं मंगलवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे तो वहीं कुछ जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा. मंगलवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 40, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विभाग ने औसत अधिकतम तापमान 40, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.