उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः केजीएमयू अस्पताल में अब तक नहीं शुरू हुआ रैन बसेरा - lucknow kjmc

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में तीमारदारों के लिए रहने के लिए बना रैन बसेरा आज भी बंद पड़ा हुआ है. वहीं अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि जल्द ही कार्य पूरा कर तीमारदारों को रैन बसेरे की सुविधा दी जाएगी.

बाहर बने पुराने रैन बसेरे में रहने को मजबूर है तीमारदार

By

Published : Jul 11, 2019, 7:29 PM IST

लखनऊःराजधानी के केजीएमयू अस्पताल में पिछले दिनों तत्कालीन गृह मंत्री और सांसद राजनाथ सिंह द्वारा गरीब मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए रहने के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी. उनके द्वारा केजीएमयू में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को बेहतर सेवाएं देने के लिए रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध कराये जान की बात कही गई थी. जिससे मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

बाहर बने पुराने रैन बसेरे में रहने को मजबूर हैं तीमारदार.

क्या है पूरा मामलाः

  • केजीएमयू में तीमारदारों के लिए रहने के लिए सरकार के द्वारा सेवाओं के तमाम दावे किये जाते हैं.
  • तीमारदारों को बेहतर सेवाएं देने के लिए रैन बसेरा का निर्माण कराया गया था, जिसका उद्घाटन भी करा दिया गया था.
  • लेकिन अभी तक इस नए रैन बसेरा की सुविधाएं तीमारदारों को नहीं मिल पा रही हैं.
  • ट्रामा सेंटर के बाहर बने पुराने रैन बसेरे के हालात बद से बदतर हैं, जिसमे तीमारदार रहने को मजबूर हैं.
  • पुराने रैन बसेरे में तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

अभी कुछ कार्य बाकी है, उनको पूरा कर जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा. जिससे मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को दिक्कत न हो.
-डॉ एस एन शंखवार, सीएमएस, केजीएमयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details