उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपीः सोमवार को तेज हवाओं संग हो सकती है बारिश - मौसम विभाग

दो दिन से उमस की वजह से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. यूपी के कानपुर समेत आसपास के कई शहरों के लिए मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

सोमवार को तेज हवाओं संग बारिश

By

Published : Jul 15, 2019, 8:12 AM IST

लखनऊ: प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून छाया हुआ है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, सहारनपुर और इनके आसपास के जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो सकती है.

बादलों की लुकाछिपी के साथ तीन-चार दिन सामान्य रहेगा मौसम
मौसम विज्ञानियों ने आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम के तेवर सामान्य रहने के आसार जताए हैं. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसूनी स्थितियों में सुस्ती आई है, पूर्वी उप्र के ऊंचर सक्रिय चक्रवातीय सिस्टम भी कमजोर हुआ है. इसलिये अभी बारिश का दौर कुछ दिनों के लिये कमजोर रहेगा, तब तक बादलों की आंशिक मौजूदगी के बीच आवाजाही का दौर जारी रहेगा. वहीं बुधवार-बृहस्पतिवार के बाद से मौसमी तेवर फिर से करवट ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details