लखनऊ :अफगानिस्तान के पास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम परिवर्तन हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने तथा बारिश होने और 28 जिलों में ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित कुछ जिलों में शुक्रवार सुबह जोरदार बारिश हुई. इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर दिनभर बादलों की आवाजाही जारी होने तथा गरज चमक के साथ बारिश होने, तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है. यह मौसम दो अप्रैल तक ऐसा ही बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद धीरे-धीरे मौसम सामान्य होगा. बादल छाए रहने तेज हवाओं के साथ बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक बार फिर से कमी दर्ज की गई है. मौसम सामान्य होने के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.
यूपी मे गरज चमक के साथ बारिश मार्च माह में तीसरी बार हुई बारिश :मार्च माह में सबसे पहले 11 मार्च को हल्की बारिश हुई थी और मौसम सुहावना हो गया था. 11 मार्च को हुई बारिश से किसानों को ज्यादा नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा, वहीं इसके बाद 16 मार्च को मौसम परिवर्तन होने के कारण ओलावृष्टि तथा तेज बारिश होने से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा था. अभी भी किसानों की फसल खेतों में ही पड़ी हुई है और दोबारा से मौसम परिवर्तन होने से किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
यूपी मे गरज चमक के साथ बारिश गर्मी से मिली राहत :फरवरी माह में ही तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने के बाद लोगों को अनुमान था कि मार्च माह में जबरदस्त गर्मी पड़नी शुरू हो जाएगी. मार्च के शुरुआती दिनों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू किया था कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अचानक मौसम में परिवर्तन शुरू हुआ. मार्च में तीन बार मौसम परिवर्तन होने के कारण बारिश व तेज हवाओं के झोंके तथा ओलावृष्टि ने जहां एक तरफ गर्मी से तो लोगों को राहत दी, वहीं किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी.
यूपी मे गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि का औरेंज अलर्ट :मौसम विज्ञान विभाग उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर तथा आसपास के इलाकों मे ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार सुबह से ही बादलों ने अपना डेरा जमा लिया. तेज हवा चलने के साथ ही लगभग एक घंटे जोरदार बारिश हुई. आसमान में काले बादल अभी छाए हुए हैं. जोरदार हवा चलने तथा बारिश होने से तापमान कम हुआ है. गुरुवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी में मुख्यतया आसमान में बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा भी चलेगी. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर :जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हुआ है. जिससे आगामी दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही मौसम सामान्य होगा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें : यूपी में चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान, बिना टिकट मिले 659 रेल यात्री