लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी तूफान आने की आशंका जाहिर करते हुए ऑरेंज अलर्ट(Orange alert) जारी किया है. सुबह राजधानी लखनऊ के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग(weather department) के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में आने वाले तीन-चार दिनों तक कहीं हल्की व कहीं तेज बारिश(rain winds) के साथ-साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. हालांकि, बारिश से प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
हल्की बारिश से गर्मी से राहत
जून महीने के शुरुआती 2 दिनों तक यास तूफान(yas storm) का असर रहने के कारण मौसम सुहाना बना हुआ था. उसके बाद से भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई, लेकिन बीच-बीच में आंधी तूफान और हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई. हालांकि, पिछले दो-तीन दिन से राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई अन्य इलाकों में तेज धूप निकलने के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है.
इतना रहेगा राजधानी का तापमान
सोमवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक था. मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.
यहां बदला रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह से ही कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग ने हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, बांदा, रायबरेली, प्रतापगढ़, अमेठी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर और सोनभद्र समेत इसके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ-साथ तेज धूल भरी आंधी की आने की संभावना जताई है.
इसे भी पढ़ें-यूपी के सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू खत्म, रात में जारी रहेगा कर्फ्यू
राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. सोमवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.