उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather Update : यूपी में 48 घंटे तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, जानिए अन्य जिलों का हाल - मौसम विभाग

यूपी की राजधानी में दो दिने लगातार बारिश होने से जलभराव हो गया था, वहीं कई इलाकों में सड़कें धंस गई थीं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी दो दिन तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मंगलवार को बारिश में हल्की कमी आएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 2:13 PM IST

लखनऊ :वायुमंडल में सक्रिय पश्चिमी विच्छोभ तथा पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही नम हवाओं के कारण बारिश की अनुकूल स्थिति बनी हुई है, जिससे सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में जोरदार बारिश हुई. राजधानी लखनऊ से लेकर उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को बारिश में हल्की कमी आएगी.

यूपी में 48 घंटे तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.4 के सापेक्ष 31.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 398% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.3 के सापेक्ष 26.01 मिमी रिकॉर्ड की गई, जोकि 258 प्रतिशत अधिक है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 5 मिमी के सापेक्ष 40.01 मिमी रिकॉर्ड की गई जोकि 701% अधिक है. सोमवार को हुई जोरदार बारिश ने संपूर्ण उत्तर प्रदेश में बारिश के आंकड़ों में सुधार किया है, जहां सितंबर के शुरुआती सप्ताह में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश सामान्य से 19% कम थी, वहीं सोमवार को हुई बारिश से अब यह आंकड़ा 13% तक पहुंच गया है.

बारिश की चेतावनी

इन इलाकों में हुई जोरदार बारिश :सोमवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच 77, बाराबंकी 120, फर्रुखाबाद 52, फतेहपुर 50, हरदोई 80, कन्नौज 108, कानपुर 64, कानपुर देहात 26, लखीमपुर खीरी 50, लखनऊ 88, सीतापुर 72, उन्नाव 42, अमरोहा 36, बदायूं 60, बरेली 44, बिजनौर 78, एटा 35, इटावा 25, फिरोजाबाद 47, हाथरस 76, हमीरपुर 17, जालौन 18, झांसी 18, कासगंज 116, ललितपुर 40, मैनपुरी 50, मथुरा 18, मुरादाबाद 153, पीलीभीत 19, रामपुर 124, संभल 131, शाहजहांपुर 54 मिमी मीटर रिकॉर्ड की गई.

यूपी में 48 घंटे तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

प्रमुख शहरों के तापमान :राजधानी में सोमवार को भीषण बारिश का कहर झेलना पड़ा. रविवार देर रात शुरू हुई बारिश सोमवार को दिनभर रुक-रुक कर जारी रही. जिसकी वजह से लखनऊ की प्रमुख कॉलोनियों की सड़कों तथा गांव में पानी ही पानी दिखाई दिया, जिसको लेकर कई जगह पर लोगों ने प्रदर्शन भी किया. लोगों के मकान और दुकानों में पानी भर जाने के कारण काफी ज्यादा आर्थिक हानि होने के साथ ही मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत भी हो गई. मूसलाधार बारिश की वजह से सोमवार को स्कूल बंद रहे. ज्यादातर लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए. सोमवार को राजधानी लखनऊ में 88 मिमी बारिश रिकार्ड की गई.

जिलों का तापमान

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर :जिले में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

गोरखपुर :जिले में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मेरठ :जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'पश्चिमी बिच्छोभ तथा मानसूनी गतिविधियों के कारण के कारण उत्तर प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश का यह सिलसिला आगामी 48 घंटे तक जारी रहेगा. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को बारिश की तीव्रता में कमी आएगी, वहीं बुधवार को उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होगी.'

यह भी पढ़ें : भारी बारिश का ट्रेनों व बसों के संचालन पर भी पड़ा असर, घंटों देरी से हुई रवाना

यह भी पढ़ें : यूपी में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 40 जिलों में गरज चमक के साथ हो सकती है तेज बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details