लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में लखनऊ नगर निगम की ओर से जानकारी दी गई कि चिनहट क्षेत्र के कुछ इलाकों में जल भराव की समस्या से निजात के लिए इस मानसून में बारिश के पानी को अयोध्या रोड स्थित ट्रंक ड्रेन में डायवर्ट किया जाएगा. इसके साथ ही नालों में कुछ इंजीनियरिंग बदलाव के प्रस्ताव की बात भी कही गई है. इस याचिका पर न्यायालय ने प्रस्ताव तैयार होने पर बजट की संस्तुति का आदेश नगर निगम व राज्य सरकार को दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति रजनीश कुमार की खंडपीठ ने डॉ. मनीष खन्ना की जनहित याचिका पर दिया.
याचिका में गोमती नगर के वास्तु खंड इलाके में जल भराव की समस्या को उठाया गया था. याचिका पर जवाब देते हुए नगर निगम के मुख्य अभियंता ने न्यायालय को बताया कि इस क्षेत्र में कुछ नए नालों का निर्माण किया गया है. जिससे इस वर्ष जल-भराव में कमी आएगी. इसके साथ ही जहां मुख्य नाले से जुड़ने वाले नाले का लेवल नीचा है.