लखनऊ :प्रदेश की सभी सरकारी इमारतों पर अब रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (rain water harvesting system is now mandatory) लगाना अनिवार्य होगा. सरकारी भवन हो या प्राइवेट अस्पताल, इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी बूंद-बूंद पानी बचाने के लिए वर्षा जल संचयन के संयंत्र लगाए जाएंगे. मंगलवार को गोमतीनगर स्थित नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यालय में इस तरह के निर्देश जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Water Power Minister Swatantra Dev Singh) ने दिए. वो यहां भूगर्भ जल विभाग की योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे थे.
जल शक्ति मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को सख्ती से सभी सरकारी भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (rain water harvesting system is now mandatory) लगाने और इसका पालन अनिवार्य रूप से कराए जाने पर जोर दिया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सख्त हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के सरकारी भवनों में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग के पूरे इंतजाम नहीं किए गए हैं. ऐसे में जल शक्ति विभाग पूरी गंभीरता से इस पर काम कर रहा है, ताकि वर्षा जल संचयन के माध्यम से जल संरक्षण किया जा सके.