उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी, जानिए अन्य जिलों का हाल - बारिश का सिलसिला जारी

यूपी की राजधानी में बीते दो दिन झमाझम बारिश हुई थी. जिसके बाद शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी. वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 10:14 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले चार-पांच दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश में अनुमान से अधिक बारिश रिकार्ड की गई. बुधवार को मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कही भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. बारिश के दौरान कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.

इन इलाकों में जारी की गई चेतावनी :बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है. बांदा, फतेहपुर, आगरा, इटावा, जालौन, हमीरपुर, झांसी एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

पिछले 24 घंटे में सामान्य से 75% अधिक हुई बारिश :मंगलवार को उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.01 मिली मीटर के सापेक्ष 12.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 75% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.6 के सापेक्ष 17.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 135% अधिक है तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.4 के सापेक्ष 4.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 30% कम है.



प्रमुख शहरों के तापमान :राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बादलों की आवाजाही रही, लेकिन बारिश न होने की वजह से दिनभर उमस भरी गर्मी रही. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान में सोमवार के मुकाबले चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य है.



मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी में बुधवार को बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम ताप़मान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

वाराणसी :जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला उत्तर प्रदेश में कम होगा. हल्की बारिश जारी रहेगी, वहीं आइसोलेटेड स्थान पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने तथा बिजली गिरने की भी संभावना है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.'

यह भी पढ़ें : 13 September Love Rashifal : चंद्रमा आज सिंह राशि में होगा, जानिए इसका आपके लव लाइफल पर क्या पड़ेगा असर

यह भी पढ़ें : 13 Sep Panchang : भाद्रपद महीने के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी आज, किसी भी शुभ काम को करने से करें परहेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details