लखनऊ: राजधानी में बुधवार को झमाझम बारिश के बाद लोगों के घर के सामने पानी भर गया. बारिश के चलते लोगों का घर के बाहर ने निकलना दूभर हो गया है. वहीं शहर के मुख्य मार्गों पर भी पर जलभराव हो गया है. जलभराव के बाद नगर निगम के नाला सफाई के सारे दावे खोखले नजर आए. वहीं स्थानीय लोगों में इस बात का आक्रोश भी है कि शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.
लखनऊ: बारिश से जगह-जगह जलभराव, बढ़ी परेशानी - rains flooded in lucknow
राजधानी में बुधवार को हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों को कहना है कि कई बार विधायक और पार्षद से इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
झील' में तब्दील हो गई कालोनियां व सड़कें
बारिश होने से सड़कों पर भरा पानी
- बुधवार को हुई बारिश के बाद राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया.
- सड़क पर पानी भरने से लोगों का निकलना दूभर हो गया.
- लोग रोजमर्रा का समान खरीदने बाजार तक नहीं जा पा रहे हैं.
- राजधानी के हैदरगंज द्वितीय वार्ड के भपटामऊ, नाजिम नगर, जाहिद नगर, सोना विहार, आदर्श विहार, हैदरगंज तृतीय पारा का अंडरपास, राजाजीपुरम समेत कई इलाकों में पानी भर गया.