लखनऊ : कड़ाके की ठंड के बाद उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, वायुमंडल में व्याप्त पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में दो दिन हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश वासियों को गुरुवार और शुक्रवार को ठंडक से मामूली राहत मिलेगी. अधिकतम तापमान 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है.
घने कोहरे की चेतावनी :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुर, कासगंज, अमरोहा, संभल, बदायूं तथा इसके आसपास के इलाकों में गुरुवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा.
10 सबसे कम तापमान वाले जिले :बुधवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर नगर सबसे ठंडा जिला रहा, वहीं इटावा में 6 डिग्री सेल्सियस, बाराबंकी में 6, सोनभद्र में 6, रायबरेली में 4, हमीरपुर में 5, बिजनौर में 6, सुल्तानपुर में 6, लखनऊ 6, कानपुर नगर में 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
बुधवार को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा सोनभद्र में 24 डिग्री, वाराणसी में 18 डिग्री, हरदोई में 17, इटावा में 19, उरई में 18, आगरा में 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में गुरुवार व शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है, वहीं इन्हीं 48 घंटों में उत्तर प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. तापमान में वृद्धि होने से प्रदेशवासियों को ठंडक से मामूली राहत मिलेगी, वहीं 48 घंटे बाद फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. 15 से 16 जनवरी तक तापमान फिर से वर्तमान वाली स्थिति में पहुंच जाएगा और कड़ाके की ठंडक जारी रहेगी.'
UP Weather Update : दो दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार, जानिए अन्य जिलों का हाल - यूपी में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जानकारों का मानना है कि यूपी के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद ठंडक से मामूली राहत मिलेगी.
Etv Bharat