लखनऊ:उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कहीं हल्की, कहीं मध्यम और कहीं भारी बारिश जारी है. शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर पूर्वी इलाकों में भारी बारिश होने के साथ ही पश्चिमी इलाकों में भी हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मानसून उत्तर प्रदेश के दक्षिणी तथा मध्य भाग में सक्रिय है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में 4 व 5 जुलाई को भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी. कई जगहों पर बिजली कड़कने की भी संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून के चलते प्रदेशवासियों से ज्यादा जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने तथा बारिश के समय पेड़ के नीचे शरण ना लेने की सलाह दी है. इसके साथ ही कच्चे या जर्जर मकानों से निकलकर पक्के मकानों में शरण लेने की अपील की है. बारिश होने के समय खेतों में और आसपास कोई मकान नहीं है तो पेड़ों के बजाय खुले में शरण लेना उचित है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. इसकी वजह से आगामी 5-6 दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और मध्यम से भारी और भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
शनिवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सर्वाधिक 55 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा हरदोई में 24, कानपुर देहात में 10, लखीमपुर खीरी में 14, गोरखपुर में 10, वाराणसी में 37, बलिया में 38, सोनभद्र में 23, बहराइच में 16, सुल्तानपुर में 15, रायबरेली 12, उरई 22 और शाहजहांपुर 11 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
रविवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़ जिले में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शनिवार को मुख्यतः आसमान में बादल छाए रहे. दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. कुछ इलाकों में हल्की तथा कुछ इलाकों में मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई. दिनभर बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने से लखनऊ का मौसम सुहावना बना रहा. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में रविवार को बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.