उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, गरज चमक के साथ बारिश बिजली की संभावना - यूपी में बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बारिश न होने से और तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि हो गई है. इस कारण उमस भरी गर्मी होने से लोग परेशान हो गए हैं. सोमवार को भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी की गई है.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Jul 23, 2023, 9:33 AM IST

लखनऊ: पिछले तीन-चार दिनों से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश न होने और तेज धूप खिलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम में नमी व्याप्त होने और तेज धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी का दंश प्रदेशवासियों को झेलना पड़ रहा है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के एक-दो स्थानों पर बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश व बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. रविवार को भी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.

इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा, बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली के आसपास के क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ

राजधानी लखनऊ में शनिवार को आसमान साफ रहा. धूप खिली और उमस वाली गर्मी बरकरार रही. दोपहर बाद तेज रफ्तार हवा चलने से भीषण गर्मी से हल्की राहत मिली. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर

कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा

आगरा में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने के साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. रविवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, सब कुछ फ्री में मिलेगा तो आने वाली पीढ़ी कुछ काम करने लायक नहीं बचेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details