उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कितनी हुई बारिश, आज भी होगी झमाझम बारिश - पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश

उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण बारिश का सिलसिला जारी है. आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Jul 9, 2023, 1:22 PM IST

लखनऊ: संपूर्ण उत्तर प्रदेश में शनिवार को अनुमान के हिसाब से बारिश 9.4 के सापेक्ष 11 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जोकि सामान्य से 17% अधिक है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान के हिसाब से बारिश 9.7 मिलीमीटर के सापेक्ष 8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जोकि सामान्य से 18% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश 9 मिलीमीटर के सापेक्ष 15.3 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जोकि सामान्य से 70% अधिक है.

संपूर्ण उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो 1 जून से लेकर 8 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में अनुमान के हिसाब से बारिश 152 मिलीमीटर के सापेक्ष 165 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जोकि सामान्य से 9% अधिक है. फिलहाल, जून और जुलाई के महीने में अभी तक मानसून सक्रिय है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को भी उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में हुई झमाझम बारिश

शनिवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 13 मिलीमीटर, बांदा में 13, बाराबंकी में 17, भदोही में 17, चित्रकूट में 10, गाजीपुर में 16, गोंडा में 10, कन्नौज में 31, कानपुर में 11, कानपुर देहात में 14, मिर्जापुर में 10, प्रयागराज में 10, सीतापुर में 10, सोनभद्र में 20, अमरोहा में 30, औरैया में 23, बदायूं में 14, बागपत में 14, बरेली में 18, बिजनौर में 39, बुलंदशहर में 12, एटा में 19, हमीरपुर में 24, हापुड़ में 11, जालौन में 23, झांसी में 12 कासगंज में 26, महोबा में 15, मैनपुरी में 36, मेरठ में 10, मुरादाबाद में 46, मुजफ्फरनगर में 18, रामपुर में 18, संभल में 15 और सहारनपुर में 19 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा अन्य कई शहरों में भी हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.

इन जिलों में जारी की गई चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा, बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली तथा इसके आसपास के जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, बदायूं, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, पीलीभीत, रामपुर, संभल, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती के आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

हल्की बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कासगंज, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, महाराजगंज, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती और उसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ

राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह के समय आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. दोपहर के समय कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही शुरू हुई तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ ही अपराहन 3 बजे एक बार फिर बादलों ने डेरा जमाया और लखनऊ के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई. बारिश होने से शाम के समय मौसम सुहावना हो गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर

कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है.

प्रयागराज

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा

आगरा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि दक्षिणी पश्चिमी मानसून उत्तर प्रदेश में सक्रिय है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. रविवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश होने के साथ ही पूर्वी इलाकों में भी हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश का यह सिलसिला आने वाले 3 से 4 दिनों तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें:योगी सरकार में चार आईएएस अधिकारियों के तबादले, जानिए कहां मिली पोस्टिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details