लखनऊ :उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कहीं हल्की व कहीं जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश होने तथा बादल छाए रहने से ज्यादातर इलाकों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई, जिससे उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को हल्की राहत मिली है. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में चल रही हीटवेव से बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हुई है. भीषण गर्मी की वजह से ज्यादातर इलाकों में बिजली का संकट भी उत्पन्न हो गया था, फिलहाल उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश होने के साथ ही बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले 3-4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी :मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने का बिजली गिरने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी में मंगलवार को बादलों की आवाजाही रही. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई. बादलों की आवाजाही व बारिश से अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है, वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.