लखनऊ :मौसम विभाग के अनुसार,पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कई इलाकों में भारी बारिश हुई. पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों बारिश न होने के कारण उमस व गर्मी से लोग परेशान थे. मानसून सक्रिय होने के बावजूद कुछ इलाकों में बादलों की आवाजही रही, वहीं बीच-बीच में धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी बरकरार रही तो कुछ इलाकों में हल्की से माध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आगामी तीन दिनों तक पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बिजली गिरने तथा भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7 मिली मीटर के सापेक्ष 21 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 185 प्रतिशत अधिक है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7 मिलीमीटर के सापेक्ष 11 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि 57% अधिक है. पूरे उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7 मिलीमीटर के सापेक्ष 17 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की 135% अधिक है.
गरज चमक के साथ बिजली गिरने व भारी बारिश होने की चेतावनी : आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है. बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी एवं आस-पास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आस-पास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.