लखनऊ:राजधानी में गुरुवार को अचानक हुई जोरदार बारिश और ओले गिरने से मौसम सुहाना हो गया है. राजधानी में एक सप्ताह से तेज धूप निकलने के कारण गर्मी का एहसास शुरू हो गया था. वहीं गुरुवार को मौसम ने करवट ली और बारिश के साथ ओले गिरने लगे.मौसम विज्ञान विभाग में लखनऊ में दो-तीन दिन पहले बारिश की चेतावनी जारी की थी, लेकिन बादल आते जाते रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. वही गुरुवार को अचानक मौसम में परिवर्तन होने के साथ ही बारिश शुरू हो गई. लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के करीब पहुंच गया था, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया था. वही अचानक हुई बारिश ने मौसम को एक बार फिर सर्द बना दिया है.
लखनऊ में बदला मौसम, बारिश के साथ ओले भी पड़े
लखनऊ में गुरुवार को अचानक हुई जोरदार बारिश और ओले गिरने से मौसम सुहाना हो गया है. राजधानी में एक सप्ताह से तेज धूप निकलने के कारण गर्मी का एहसास शुरू हो गया था. वहीं गुरुवार को मौसम ने करवट ली और बारिश के साथ ओले गिरने लगे.
अचानक मौसम ने बदला रुख
गुरुवार को कहीं तेज बौछारें पड़ी तो कहीं बूंदाबांदी होती रही,. मलिहाबाद में बारिश तो वहीं रहमान खेड़ा में ओले पड़ने के साथ ही तेज हवायें चलती रही. बारिश और ओले पड़ने के सिलसिले ने क्षेत्रीय आम बागवानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी. केंद्रीय बागवानी संस्थान के निदेशक डॉक्टर शैलेंद्र राजन ने बताया कि बेमौसम बारिश ने आम बागान में फूल रहे बौर में नमी पैदा कर दी है, जोकि आने वाले दिनों में अगर चटक धूप न खिली तो बागों में रोग लगने की संभावनाएं प्रबल हो जाएंगी.
ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो हल्की बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसानों ने बताया कि 1 सप्ताह से पड़ रही कड़ी धूप के कारण गेहूं की फसल खराब होने की आशंका हो गई थी, लेकिन अचानक हुई इस बारिश ने गेहूं के पौधों को संजीवनी देने का काम किया है. वहीं कुछ इलाकों में ओले गिरने से आंशिक नुकसान होने की भी संभावना है.