लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम परिवर्तन हुआ है. पिछले तीन-चार दिनों से बादल छाए रहने के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई है. वहीं, कुछ इलाकों में तेज हवा भी चल रही है. रविवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी आदि जिलों में अचानक काले बादलों ने डेरा जमा लिया. चारों तरफ अंधेरा फैल गया और थोड़ी देर बाद तेज हवा चलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई.
तेज रफ्तार हवा चलने व बारिश होने से आम की फसलों को नुकसान पहुंचा है. तेज रफ्तार हवा से बड़ी मात्रा में आम टूटकर जमीन पर गिर गए. मौसम की बेरुखी से आम के बागवान काफी चिंतित हैं. क्योंकि, इस बार आम की फसल काफी अच्छी आई थी. लेकिन, बीच-बीच में आंधी व कुछ इलाकों में ओलावृष्टि से आम के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर तथा इसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह के समय मौसम साफ रहा. दोपहर बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए. दोपहर से ही रुक-रुक कर हल्की बारिश शुरू हुई, जो बीच में बंद होने के बाद देर शाम तक जारी रही. तेज रफ्तार हवा चलने तथा बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. राजधानीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली. रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर