लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में जबरदस्त बारिश देखने को मिली थी. शुक्रवार को भी मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 87 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी तेज हवाएं चलने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग में यह अलर्ट दोपहर 2:00 बजे जारी किया है, जिसका असर अगले 3 घंटे में देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 3 घंटों के अंदर अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, इटावा, औरैया, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, फतेहपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, महोबा, बांदा जिलों व उसके आसपास के जिलों में 87 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा गरज चमक के के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. हवा की रफ्तार तेज होने के कारण पुराने बने हुए मकान के गिरने की चेतावनी भी मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की है. इस दौरान लोगों से पक्के मकान में शरण लेने की भी अपील की है.