लखनऊ :उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम में नमी होने व तेज धूप निकलने से पड़ने वाली गर्मी से लोग परेशान हैं. भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में भी परिवर्तन किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय है, जिसकी वजह से आज उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश तथा कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले सात दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
प्रमुख शहरों का तापमान :राजधानी में मंगलवार को सुबह के समय आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली दोपहर बाद बादलों की आवाजाही जारी रही तथा तेज रफ्तार हवाएं भी चलीं, जिससे अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ. न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, लखनऊ में बुधवार को सामान्यतः आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.