लखनऊ : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन 16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक 20 फेरों के लिए त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों से बचाव का पालन करना होगा.
ये है ट्रेन का समय और दिन
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी. शाम 16.25 बजे प्रस्थान कर थाणे से 16.45 बजे, कल्याण से 17.10 बजे, नासिक रोड से 19.35 बजे, भुसावल से 23.25 बजे चलेगी. दूसरे दिन भोपाल से 05.40 बजे, ललितपुर से 08.19 बजे, झांसी से 09.45 बजे, उरई से 11.35 बजे और कानपुर सेंट्रल से 14.00 बजे छूटकर 15.30 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी.
20 फेरों के लिए 16 दिसंबर से संचालित होगी यह स्पेशल ट्रेन - पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन
रेलवे प्रशासन 16 दिसंबर से पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है. यह ट्रेन त्रैसप्ताहिक होगी. इसे 31 जनवरी तक चलाया जाएगा.
पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वापसी यात्रा में 02108 लखनऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल गाड़ी 17 दिसम्बर से 31 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं रविवार को लखनऊ जंक्शन से 22.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 00.15 बजे, उरई से 01.40 बजे, झांसी से 03.45 बजे, ललितपुर से 05.07 बजे, भोपाल से 08.25 बजे, भुसावल से 14.30 बजे, नासिक रोड से 18.00 बजे, कल्याण से 20.50 बजे और थाणे से 21.10 बजे छूटकर 21.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ट्रेन में लगेंगे कुल 22 कोच
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह बताते हैं कि इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के दो, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक और साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन कोच समेत कुल 22 कोच लगेंगे.