उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रेनों की वायरिंग और उपकरणों की जांच करेगा, चलती ट्रेन की भी होगी चेकिंग - Railways will check trains wiring and equipment

रेलवे ट्रेनों की वायरिंग और उपकरणों की जांच करेगा (Railways will check trains wiring and equipment). इसके लिए चलती ट्रेन की भी चेकिंग होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat Railways will check trains wiring and equipment रेलवे ट्रेनों की वायरिंग और उपकरणों की जांच करेगा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 7:38 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 9:07 AM IST

लखनऊ: एक दिन पहले इटावा में दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन के कई कोच में आग लग गई. यही नहीं दुर्घटना के महज 24 घंटे के भीतर दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस की बोगियों में आग लगने की घटना हो गई. ट्रेनों में आग लगने की इन घटनाओं से चिंतित उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कई चरणों में ट्रेनों की वायरिंग व विद्युत उपकरणों की जांच करने के लिए कमेटी बनाने का फैसला लिया है.

24 घंटे के अंदर हुए दोनों हादसों की अब रेलवे ने जांच शुरू की

ट्रेनों में आग लगने की घटना की एक अहम वजह रेलवे के जानकार बोगियों की पुरानी वायरिंग मान रहे हैं. शॉट सर्किट होने से आग पकड़ने के कारण दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं. 24 घंटे के अंदर हुए दोनों हादसों की अब रेलवे ने जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट आने के बाद हादसे का असल कारण पता चल सकेगा. गौरतलब है कि रेलवे परम्परागत कोच के स्थान पर लिंक हाफमैन बुश (एलएचवी) लगा रहा है, जो हादसों के लिहाज से ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं.

ट्रेनों में आग लगने की इन घटनाओं से चिंतित उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने किया जांच का फैसला

बावजूद इसके अब भी तमाम ट्रेनों को पुराने कोच के साथ दौड़ाया जा रहा है. उत्तर रेलवे के ओएंडएफ विभाग के अधिकारी बताते हैं कि कोच की नियमित जांच की व्यवस्था रहती है. पीरियोडिक जांच-पड़ताल के समय भी कोच की वायरिंग जांची जाती है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर तीन चरणों में जांच की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए कमेटी गठित की जा रही है.

कोच के पंखों, लाइट, बिजली उपकरणों और एसी की जांच की जाएगी

ट्रेन के आने पर होने वाले प्राथमिक अनुरक्षण के दौरान कोच के पंखों, लाइट, बिजली उपकरणों और एसी की जांच की जाएगी. इसके बाद पीरियोडिक मेंटेनेंस में विस्तार से पड़ताल की जाएगी. ट्रेन ऑपरेशन के दौरान अचानक पड़ताल भी की जाएगी. काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त एक्शन भी लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा, करें आगरा से अयोध्या वाया पुरी-गंगासागर की यात्रा, ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध

ये भी पढ़ें- नहाय खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत, जानें कैसे करें छठी मईया को खुश

Last Updated : Nov 17, 2023, 9:07 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details