उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली और छठ पूजा पर रेलवे चला रहा पूजा स्पेशल ट्रेनें, स्पेशल ट्रेनों में बर्थ खाली - स्पेशल ट्रेनों में बर्थ खाली

दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनों (pooja special trains) का संचालन करेगा. इससे त्योहारों पर आने जाने वाले यात्री इन ट्रेनों में आराम से सीट रिजर्व करा सकते हैं.

स्पेशल ट्रेनों में बर्थ खाली
स्पेशल ट्रेनों में बर्थ खाली

By

Published : Oct 20, 2022, 7:48 PM IST

लखनऊः दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर दिल्ली, मुंबई, पंजाब के अलावा सूरत से उत्तर प्रदेश और बिहार आने वाले और वापस जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अगर आप टिकट के लिए परेशान हैं तो जरा पूजा स्पेशल ट्रेनों के बारे में पता कर लीजिए. संभव है कि आप को कन्फर्म टिकट मिल जाए. रेलवे की ओर से 21 अक्तूबर से लेकर नवंबर तक अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेनों (pooja special trains) का संचालन किया जाएगा. अभी स्पेशल ट्रेनों में बर्थ खाली हैं. ऐसे में यात्री सीट बुक कराकर पर्व पर घर आराम से आ-जा सकते हैं.

लखनऊ के रास्ते चलेगी चंडीगढ़ की ट्रेन
चंडीगढ़ से 20 व 27 अक्तूबर और 3 व 10 नवंबर को ट्रेन नंबर 01656 चंडीगढ़-गोरखपुर विशेष ट्रेन लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. वापसी में गोरखपुर से 21 व 28 अक्तूबर और 4 व 11 नवंबर को ट्रेन नंबर 01655 गोरखपुर से चंडीगढ़ विशेष ट्रेन भी लखनऊ के रास्ते चलेगी. इसके अलावा पूजा स्पेशल ट्रेनें दो दर्जन स्टेशनों से यूपी, बिहार के लिए संचालित होंगी. इनमें दिल्ली से दरभंगा, एलटीटी से गोरखपुर, अमृतसर से गोरखपुर, आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर, नई दिल्ली-आजमगढ़ के अलावा कई ट्रेनें शामिल हैं. जो अक्तूबर अैर नवंबर माह में विभिन्न तिथियों में आवागमन करेंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि आम यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन विभिन्न स्टेशनों से अक्तूबर और नवंबर महीने में विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है. यात्री इन त्यौहार विशेष ट्रेनों में बर्थ आरक्षित कर अपनी यात्रा को आरामदायक बना सकते है. स्पेशल ट्रेनों का ब्यौरा रेलवे के वेबसाइट पर दर्ज है. विशेष ट्रेनों की जानकारी यात्री ऑनलाइन ले सकते हैं.


कोटा-दानापुर के बीच चलेगी त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन
आगामी त्‍यौहारों के अवसर पर अतिरिक्‍त भीड़भाड़ की निकासी के लिए रेलवे प्रशासन कोटा व दानापुर के बीच त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन 09817/09818 वाया लखनऊ-वाराणसी का संचालन करेगा. 09817 कोटा-दानापुर त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन 21 व 26 अक्टूबर को कोटा से शाम 06.40 बजे चलकर अगले दिन रात आठ बजे दानापुर पहुंचेंगी. वापसी दिशा में 09818 दानापुर-कोटा त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी 22 व 27 अक्तूबर को दानापुर से रात 09.30 बजे चलकर तीसरे दिन तडके दो बजे कोटा पहुंचेगी.

वहीं, वातानुकूलित, शयनयान व सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, भरतपुर जंक्शन, अछनेरा जंक्शन, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्‍नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन, बक्‍सर व आरा स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.


यह भी पढ़ें- लखनऊ में सहकारी बैंक से 146 करोड़ की जालसाजी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details