लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने छठ पर्व के उपरान्त जनता की सुविधाओ को देखते हुए विशेष गाड़ियों का संचालन शुरू किया है. गोमती नगर-मालतीपाटपुर, गोमती नगर-नई दिल्ली, गोमती नगर-हावड़ा और छपरा-दिल्ली गाड़ियों में 30 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच कई सीटों को जोड़ा जा रहा है.
लखनऊ के गोमती नगर से 30 नवम्बर, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05068 गोमती नगर-मालतीपाटपुर (निकट पुरी) गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 52 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 63 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 138 सीट उपलब्ध है.
इसी रेलवे स्टेशन से 30 नवम्बर, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05071 गोमती नगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 30 बर्थ एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 167 बर्थ उपलब्ध है.
गोमती नगर से 07 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 05080 गोमती नगर-हावड़ा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 567 सीट उपलब्ध है. इसी तरह 14 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली गोमती नगर-हावड़ा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 550 सीट उपलब्ध है. छपरा से 01 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 346 सीट उपलब्ध है.
लखनऊ मेल के पार्सल से 2 लाख के मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ में जीआरपी की टीम ने ऐसे 2 शातिर बदमाश लोगों को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली से लखनऊ आने वाली वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल के पार्सलो के पैकेटों से मोबाइल पार करते थे. जीआरपी की टीम ने सोमवार को दो शातिरों को लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह से गिरफ्तार किया. उनके पास से दो लाख रुपये कीमत के चोरी के आठ मोबाइल बरामद किए गए हैं. चारबाग जीआरपी प्रभारी संजय खरवार ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक रेलवे संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में टीम गठित कर कारवाई की गई है. बंथरा निवासी रजनीश कुमार व आशीष रावत को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें मुखबिर की सूचना पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्लेटफॉम नंबर छह से गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से अलग-अलग कंपनियों के आठ मोवाइल बरामद किए गए हैं.संजय खरवार ने आगे बताया कि यह दोनों लखनऊ जंक्शन पर पासलों की लोडिंग-अनलोडिंग का काम करते हैं.