गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे ने बदला इस स्पेशल ट्रेन का रास्ता - बांद्रा टर्मिलन मुंबई
राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे ने बिहार के मुजफ्फरपुर से मुंबई के बांद्रा टर्मिनल को जाने वाली अवध स्पेशल ट्रेन-09040 के रूट में बदलाव किया है.
लखनऊ: पंजाब में किसानों के आंदोलन के बाद अब राजस्थान में गुर्जरों ने पटरियों पर डेरा डाल दिया है. रेलवे के कोटा मंडल के गंगापुर सिटी रेलखंड के डुमरिया और फतेह सिंह पुरा स्टेशनों के बीच गुर्जर रविवार से आंदोलन कर रहे हैं. इसके चलते रेलवे ने जहां कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं, वहीं तमाम ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया है. मुजफ्फरपुर से लखनऊ होते हुए मुंबई के बांद्रा टर्मिनल को जाने वाली अवध स्पेशल ट्रेन (09040) के रूट में परिवर्तन किया गया है.
इस रूट से चलेंगी ट्रेन
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रविवार को लखनऊ से रवाना हुई अवध स्पेशल ट्रेन बदले मार्ग आगरा फोर्ट, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, सवाई माधोपुर होते हुए अपने गन्तव्य की ओर रवाना हुई. दूसरी ओर पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को बांद्रा टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई अवध स्पेशल ट्रेन (09039) भी बदले मार्ग सवाई माधोपुर, जयपुर, रेवाड़ी के रास्ते चलाई जा रही है.
पंजाब के बाद अब राजस्थान में प्रदर्शन
नए कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पंजाब में रेल पटरियों पर काफी दिनों से डेरा डाल रखा है. जिसके कारण रेलवे पिछले काफी समय से लगातार ट्रेनों को रद्द कर रहा है या फिर उनके मार्ग में परिवर्तन कर रहा है. बदले मार्ग से चल रहीं ट्रेनों से दीपावली पर लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है. वहीं अब राजस्थान में भी रेल पटरियों पर प्रदर्शन होने के चलते लोगों को ट्रेन के माध्यम से यात्रा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. बदले मार्ग से भी ट्रेन चलने पर कई स्टेशन बीच में छूट जाते हैं. जिससे यात्रियों को मुसिबतों का सामना करना पड़ता है.