लखनऊ: रेल प्रशासन ने 12107/12108 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का सीतापुर जंक्शन तक मार्ग विस्तार करने का निर्णय लिया है. इससे यात्रियों को अब आवागमन में और भी ज्यादा सहूलियत मिलेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 8 जनवरी से 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार सीतापुर जंक्शन तक किया जा रहा है. 12108 लखनऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस 9 जनवरी से सीतापुर जंक्शन से चलाई जाएगी.
पीआरओ महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर जंक्शन त्रैसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शाम 16ः25 बजे चलकर दूसरे दिन ऐशबाग से दोपहर 15ः50 बजे, मोहिबुल्लापुर से शाम 16ः06 बजे और सिधौली से शाम 16ः44 बजे रवाना होकर सीतापुर जंक्शन पर शाम 17ः40 बजे पहुंचेगी.