उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकमान्य तिलक टर्मिनस का रेलवे ने बढ़ाया दायरा, अब सीतापुर जंक्शन तक चलेगी - लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लोकमान्य तिलक-लखनऊ जंक्शन त्रैसाप्ताहिक ट्रेन का विस्तार कर दिया है. अब यह ट्रेन 8 जनवरी से सीतापुर तक चलाई जाएगी.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस का रेलवे ने बढ़ाया दायरा
लोकमान्य तिलक टर्मिनस का रेलवे ने बढ़ाया दायरा

By

Published : Jan 8, 2022, 7:56 AM IST

लखनऊ: रेल प्रशासन ने 12107/12108 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का सीतापुर जंक्शन तक मार्ग विस्तार करने का निर्णय लिया है. इससे यात्रियों को अब आवागमन में और भी ज्यादा सहूलियत मिलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 8 जनवरी से 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार सीतापुर जंक्शन तक किया जा रहा है. 12108 लखनऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस 9 जनवरी से सीतापुर जंक्शन से चलाई जाएगी.

पीआरओ महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर जंक्शन त्रैसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शाम 16ः25 बजे चलकर दूसरे दिन ऐशबाग से दोपहर 15ः50 बजे, मोहिबुल्लापुर से शाम 16ः06 बजे और सिधौली से शाम 16ः44 बजे रवाना होकर सीतापुर जंक्शन पर शाम 17ः40 बजे पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें-आज से इस रूट पर शुरू होगी अनारक्षित ट्रेन

12108 सीतापुर जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार व रविवार को सीतापुर जंक्शन से रात 20ः30 बजे चलकर सिधौली से रात 21ः10 बजे, मोहिबुल्लापुर से 21ः52 बजे और ऐशबाग से रात 22ः40 बजे चलकर दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर 21ः50 बजे पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि सीतापुर तक मार्ग विस्तार के बाद यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन नहीं जाएगी. इसके स्थान पर यह गाड़ी ऐशबाग जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस और ऐशबाग के बीच गाड़ी का ठहराव समय पहले की ही तरह रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details