यात्रीगण कृपया ध्यान दें, स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी - special trains in lucknow
छठ पूजा के बाद यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने पूर्व में चलाई जा रही विशेष गाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार किया है.
स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में रेलवे ने किया विस्तार
लखनऊः छठ पूजा के बाद यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने पूर्व में चलाई जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि में विस्तार किया है. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा. सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव, समय और रेक संरचना के अनुसार चलाई जाएंगी.
- 05303 गोरखपुर-कोयम्बटूर विशेष गाड़ी 12 नवम्बर को गोरखपुर से एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जायेगी.
- 05304 कोयम्बटूर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 15 नवम्बर को कोयम्बटूर से एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जायेगी.
- 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी 15 नवम्बर को छपरा से एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जायेगी.
- 05194 पनवेल-छपरा विशेष गाड़ी 16 नवम्बर को पनवेल से एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जायेगी.
- 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी 16 नवम्बर को गोरखपुर से एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जायेगी.
- 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 17 नवम्बर को बांद्रा टर्मिनस से एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जायेगी
- 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी 18 नवम्ब को गोरखपुर से एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जायेगी.
- 05006 अमृतसर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 12 व 19 नवम्बर को अमृतसर से दो अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई जायेगी.
पश्चिम मध्य रेलवे में होगा दोहरीकरण का कार्य, कई ट्रेनों पर पड़ेगा असर
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर व भोपाल मंडल के अन्तर्गत मालखेडी-गुना खण्ड के मालखेडी और कारोद स्टेशनों पर दोहरीकरण करने के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक और नान इंटरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन होगा.
- गोरखपुर से 17 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी कार्ड लाइन के रास्ते चलाई जाएगी.
- मुजफ्फरपुर से 13 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी.
- दरभंगा से 14 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी.
- वाराणसी से 10, 11, 13, 15 एवं 17 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी.
- दरभंगा से 12, 14, एवं 16 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी कार्ड लाइन कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी.
- अहमदाबाद से 11 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग महादेवखेड़ी-आगासोद कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी.
- अहमदाबाद से 11, 13 एवं 16 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग महादेवखेड़ी-आगासोद कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी.
- अहमदाबाद से 10, 12, 14, 15 एवं 17 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग महादेवखेड़ी-आगासोद कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी.
- सूरत से 11 एवं 18 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग महादेवखेड़ी-आगासोद कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी.
- ओखा से 13 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19053 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग महादेवखेड़ी-आगासोद कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी.
यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को ऐसे खींच ले गई मौत, देखिए Video