उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली पर यात्रियों को वेटिंग से मिलेगी राहत, रेलवे ने उठाया यह कदम - हरिद्वार कुंभ

होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों को 3 माह तक का विस्तार दिया है. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. लंबी वेटिंग होने की वजह से यात्री काफी परेशान थे.

railways extended operating period of puja special trains
रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों को 3 माह तक का विस्तार दिया.

By

Published : Dec 27, 2020, 9:04 PM IST

लखनऊ : होली के त्योहार पर ट्रेन से अपने घर आने वाले हजारों यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. लंबी वेटिंग होने की वजह से यात्री काफी परेशान थे. रेलवे ने वेटिंग को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों को 3 माह तक का विस्तार दे दिया है. ऐसे में यात्री मार्च 2021 में पड़ने वाली होली के लिए ट्रेनों के टिकट बुक करा सकेंगे. रेलवे इस समय दो तरह की ट्रेनों का संचालन कर रहा है. यह क्लोन स्पेशल ट्रेनें हैं, जिनका एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120 दिन का है.

120 दिन पहले यात्री करा सकते हैं रिजर्वेशन

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, यात्री लखनऊ मेल सहित इन क्लोन स्पेशल ट्रेनों में 120 दिन पहले स्लीपर और एसी क्लास का रिजर्वेशन करा सकते हैं. वहीं रेलवे दूसरी पूजा स्पेशल ट्रेनें भी अक्टूबर माह से चला रहा है. इन ट्रेनों के संचालन के लिए केवल 1 माह की अवधि ही तय की जाती थी, जिसके संचालन अवधि पूरा होने से पहले 1 माह के लिए फेरों के विस्तार का आदेश रेलवे बोर्ड जारी करता था. अब होली को देखते हुए रेलवे अपनी पूजा स्पेशल ट्रेन के फेरे भी बढ़ाएगा.

इस दिन तक चलेंगी ट्रेनें

ट्रेन 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ पूजा स्पेशल 22 मार्च तक, जबकि 02588 जम्मूतवी-गोरखपुर स्पेशल 27 मार्च तक दौड़ेगी. इसी तरह 05097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ स्पेशल 25 मार्च तक और 05098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ स्पेशल 23 मार्च तक संचालित की जाएगी. वहीं ट्रेन 02530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र स्पेशल और 02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन स्पेशल 31 मार्च तक चलेगी. यह ट्रेन 1 जनवरी से एकमा स्टेशन पर नहीं रुकेगी. इसी तरह 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल 30 मार्च तक और 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 1 अप्रैल तक चलेगी.

हरिद्वार कुंभ के लिए भी कराएं रिजर्वेशन

रेलवे ने हरिद्वार में अगले माह शुरू होने वाले कुंभ को देखते हुए राप्ती गंगा स्पेशल को भी विस्तार दिया है. ट्रेन 05005 गोरखपुर-देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस 31 मार्च और 05006 देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस 1 अप्रैल तक, ट्रेन 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस 29 मार्च और 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा स्पेशल 27 मार्च तक चलेगी.

आसानी से पहुंच सकेंगे गुजरात

साबरमती स्पेशल जैसी ट्रेनों में लंबी वेटिंग के बीच रेलवे ट्रेन 05045 गोरखपुर-ओखा स्पेशल को 25 मार्च तक चलाया जाएगा. जबकि 05046 ओखा-गोरखपुर स्पेशल 28 मार्च तक संचालित की जाएगी. ट्रेन का ठहराव एक जनवरी से राजा की मंडी स्टेशन पर नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details