लखनऊ: होली पर्व के दौरान यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी पर ध्यान दे रहा है. रेलवे प्रशासन सिकन्दराबाद-गोरखपुर-सिकन्दराबाद विशेष ट्रेन का संचालन करेगा. इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा.
ये है ट्रेन की समय सारिणी और रूट
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या-07003/07004 सिकन्दराबाद-गोरखपुर-सिकन्दराबाद विशेष ट्रेन सिकन्दराबाद से 25 मार्च को रात 9:25 बजे चलकर काजीपेट, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, उरई, कानपुर सेन्ट्रल होकर लखनऊ से 1:10 बजे रवाना होगी. बाराबंकी, गोण्डा और बस्ती से छूटकर 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में गोरखपुर से 30 मार्च को 7:25 बजे चलकर इसी रूट से लखनऊ से रात 10:50 बजे चलकर सिकन्दराबाद 4:10 बजे पहुंचेगी.
इस विशेष ट्रेन में एसएलआर के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन व वातानुकूलित प्रथम और द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे. अधिकारी बताते हैं कि ट्रेन संख्या-09049/09050 सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत स्पेशल ट्रेन 26 मार्च को सूरत से सुबह 7:40 बजे चलकर बड़ोदरा, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, बियावरा राजगढ, गुना, अशोकनगर, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, टुंडला, कानपुर सेन्ट्रल होकर लखनऊ से दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी. फैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा और हाजीपुर स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 4.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 28 मार्च को मुजफ्फरपुर से रात 8:10 बजे चलकर इसी रूट से लखनऊ से 11:05 पर छूटकर तीसरे दिन शाम 5:05 बजे सूरत पहुंच जाएगी.
एक फेरे के लिए चलेगी यह ट्रेन
इसी तरह 24 मार्च को ट्रेन संख्या-05703 न्यू जलपाईगुडी-जम्मूतवी स्पेशल एक फेरे के लिए न्यू जलपाईगुडी से रात 9:30 बजे चलकर किशनगंज, कटिहार, कारागोला रोड, नौगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, चकिया, बापूधाम मोतीहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बाघा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी. यहां से दोपहर दो बजे रवाना होकर बस्ती, गोंडा होकर लखनऊ से शाम 7:45 बजे प्रस्थान कर शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट और कठुआ स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन दोपहर 1:10 बजे जम्मूतवी पहुंच जाएगी.