लखनऊ: रेल प्रशासन के कदम ने दीपावली 2023 और छठ पर्व पर यात्रियों को बड़ी राहत दी है. उन्हें रेगुलर ट्रेनों में वेटिंग से सहूलियत देने के लिए रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस व पुणे गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए कई रूटों पर अन्य ट्रेनें भी संचालित की जाएंगी, जिससे यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म सीट मिल सके.
दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर सवा 12 बजे चलकर अगली शाम 4:05 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी में 01053 बनारस लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक हर मंगलवार को बनारस से रात साढ़े आठ बजे चलकर अगली रात 11.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
14 फेरों में ट्रेन चलाई जाएगी और इसमें वातानुकूति श्रेणी के कोच होंगे. दूसरी ओर ट्रेन संख्या 01431 पुणे गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल 20 अक्टूबर से एक दिसम्बर तक हर शुक्रवार को पुणे से शाम सवा चार बजे चलकर वाया लखनऊ होते हुए अगली रात नौ बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01053 गोरखपुर पुणे सुपरफास्ट स्पेशल 21 अक्टूबर से दो दिसम्बर तक हर शनिवार को गोरखपुर से रात 11.25 बजे चलकर तीसरी सुबह 6.25 बजे पुणे पहुंच जाएगी.
बेगमपुरा एक्सप्रेस में लगेगी स्लीपर की अतिरिक्त बोगीः उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. वाराणसी जंक्शन से जम्मूतवी के बीच संचालित 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस में एक नवम्बर से 31 जनवरी तक और वापसी में जम्मूतवी से वाराणसी के लिए संचालित 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस में दो नवम्बर से अगले साल पहली फरवरी तक स्लीपर की एक-एक अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Railway News : दीपावली पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यात्रियों को घर जाने में मिलेगी सहूलियत