लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 05018/05017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर और 02537/02538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेनों के रेक संरचना में संशोधन करने का फैसला लिया है.
20 और 22 मई से होगा परिवर्तन
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर से 20 मई से, 05017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 मई से परिवर्तन कर दिया जाएगा. इसके अलावा 02537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर से 20 मई और 02538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 मई से रेक संरचना में परिवर्तन कर दिया जाएगा.
लखनऊः स्पेशल ट्रेनों की संरचना में रेलवे ने लिया बदलाव का फैसला - चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर से 20 मई से, 05017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 मई से परिवर्तन कर दिया जाएगा.
पढ़ें-हाईकोर्ट ने कहा, गांव की चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे
अब लगेंगे कुल 22 कोच
उन्होंने बताया कि परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जेनरेटर सह लगेज यान का एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, पैण्ट्रीकार का एक व एसएलआरडी का एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाने की तैयारी है. इससे पहले भी रेलवे ने कई अन्य ट्रेनों में भी इस तरह के बदलाव किया है. लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता बताते हैं कि जरूरत के मुताबिक रेक संरचना में परिवर्तन किया जाता है.