लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत छपरा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग, छपरा गौतम स्थान के बीच दोहरीकरण व विद्युतीकरण समेत कई तरह के कामों की वजह से लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.
कई ट्रेनों को किया गया रद्द, जानिए कब-कब? |
12529/12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र 23, 29 व 30 दिसम्बर |
15279 सहरसा-आनन्द विहार 24, 28, 31 दिसम्बर व चार जनवरी |
15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा 22, 25, 29 दिसम्बर व एक और पांच जनवरी |
19165 अहमदाबाद-दरभंगा 27, 29, 31 दिसम्बर तीन व पांच जनवरी |
19166 दरभंगा-अहमदाबाद 30 दिसम्बर व एक, तीन, छह व आठ जनवरी |
09465 अहमदाबाद-दरभंगा 29 दिसम्बर व पांच जनवरी |
09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक व आठ जनवरी |
ये ट्रेनें भी रद्द :लखनऊ रूट के अलावा अन्य रूटों की 13137/13138 कोलकाता-आजमगढ़, 13105/13106 बलिया-सियालदह, 15111/15112 वाराणसी सिटी-छपरा, 15028/15027 हटिया-गोरखपुर, 05241/05242 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर, 05224/05221 थावे-छपरा कचहरी, 05446/05445 छपरा-वाराणसी सिटी, 05440/05441 मसरख-थावे को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है.