उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ने 32 ट्रेनें की निरस्त और कई का किया मार्ग परिवर्तन, यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें

अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन जगह जगह जारी है. विरोध प्रदर्शन के चलते ट्रेनों का यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है. पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रदर्शन के कारण 32 गाड़ियों का निरस्तीकरण, रि-शिड्यूलिंग और मार्ग परिवर्तन किया है.साथ ही उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने भी प्रदर्शन के चलते 48 ट्रेनें निरस्त की हैं.

By

Published : Jun 20, 2022, 5:01 PM IST

etv bharat
रेलवे ने 32 ट्रेनें कीं निरस्त,

लखनऊ: सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती को लेकर युवा काफी खफा हैं. युवा जगह जगह पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के चलते ट्रेनों का यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है. रेलवे को तमाम ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा हैं. रूट बदलने पड़ रहे हैं. पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रदर्शन के कारण 32 गाड़ियों का निरस्तीकरण, रि-शिड्यूलिंग और मार्ग परिवर्तन किया है. साथ ही उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने भी प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं. इनमें कई महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं जिनसे बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है.

आज(20 जून) को इन एक्सप्रेस मेल ट्रेनों का हुआ निरस्तीकरण

1.12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस
2. 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस
3. 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस
4. 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस
5. 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस
6. 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
7. 15231 बरौनी-गोंड़ियां एक्सप्रेस
8. 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
9. 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
10. 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
11. 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12. 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
13. 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
14. 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
15. 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
16. 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस
17. 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस
18. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
19. 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
20़. 15280 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
21. 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस
22. 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस
23. 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
24. 12592 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस

इसे भी पढ़े-अग्निपथ के विरोध में भारत बंद, यूपी में दोपहर तक शांति, ट्रेनें कैंसल होने से यात्री परेशान

चार विशेष ट्रेनें निरस्त
1. 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी
2. 02563 सहरसा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी
3. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी
4. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी

चार सवारी गाड़ी निरस्त

1. 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
2. 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
3. 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
4. 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी

एक ट्रेन गाड़ी रि-शिड्यूल

05452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी 20 जून को भागलपुर से 14 घंटा

मार्ग परिवर्तन कर चलाई जा रहीं ट्रेनें

1.15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ 20 जून को डिब्रूगढ़-न्यू सीसीबोरगांव-रंगिया
2. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ 20 जून को डिब्रूगढ़-न्यू सीसीबोरगांव-रंगिया

उत्तर रेलवे की ट्रेनें 20 जून से 25 जून तक निरस्त
:14223 राजगीर-वाराणसी
:14224 वाराणसी-राजगीर
:03360 वाराणसी-बरकाकाना जंक्शन
:03359 बरकाकाना जंक्शन-वाराणसी
: 03289 वाराणसी-पटना जंक्शन
: 14204 लखनऊ-वाराणसी
:14203 वाराणसी-लखनऊ
: 04267 वाराणसी-प्रतापगढ़
: 04268 प्रतापगढ़-वाराणसी
: 04263 वाराणसी-सुल्तानपुर
: 04264 सुल्तानपुर-वाराणसी
: 13554 वाराणसी- आसनसोल
: 05167 बलिया-शाहगंज
: 05168 शाहगंज-बलिया
: 05171 बलिया-शाहगंज
: 05172 शाहगंज-बलिया
: 05437गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम
: 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी
: 03290 पटना जं.-वाराणसी
: 03289 वाराणसी-पटना
: 05133 औंड़िहार जंक्शन-जौनपुर
: 05134 जौनपुर-औंड़िहार जंक्शन
: 05143 औंड़िहार जंक्शन-जौनपुर
: 05144 जौनपुर-औंड़िहार जंक्शन
: 13553 आसनसोल- वाराणसी
: 11123 ग्वालियर जंक्शन-बरौनी
: 12391 पटना-नई दिल्ली
: 12392 नई दिल्ली-पटना
: 12553 सहरसा जंक्‍शन-नई दिल्ली
: 12557 मुज़फ़्फ़रपुर जं.-आनन्द विहार टर्मिनल
:12565 दरभंगा जं.-नई दिल्ली
12566 नई दिल्ली-दरभंगा जं
: 12792 दानापुर-सिकंदराबाद
: 14005 सीतामढ़ी जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल
: 05103 गोरखपुर-बनारस
: 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी
: 15126 पटना-बनारस
: 15204 लखनऊ जं.-बरौनी
:15231 बरौनी-गोंदिया
: 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी
:22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं
: 05138 प्रयागराज-रामबाग-मऊ
: 05139 मऊ-प्रयागराज-रामबाग
:01748 बनारस- भटनी जंक्शन
: 15104 बनारस-गोरखपुर
: 15125 बनारस-पटना
: 12538 बनारस-मुज़फ़्फ़रपुर जं

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details