उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: रेल कर्मियों ने की बोनस की मांग, कहा- यह हमारा हक - all india railway men's federation

यूपी के लखनऊ में रेल कर्मियों ने बोनस दिवस मनाकर बोनस की मांग की. रेल कर्मियों ने कहा कि बोनस हम सबका अधिकार है. इस अधिकार के लिए हम सबको एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी.

etv bharat
रेलकर्मियों ने की बोनस की मांग.

By

Published : Oct 21, 2020, 4:01 AM IST

लखनऊ: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने रेलवे मंत्रालय द्वारा बोनस न मिलने पर नाराजगी जताने के लिए 20 अक्टूबर को रेल कर्मियों से बोनस दिवस मनाने की बात कही थी. साथ ही विरोध दर्ज कराने का आह्वान किया था. इसी कड़ी में बीते मंगलवार को रेलवे स्टेशन, डीआरएम दफ्तर समेत अन्य कार्यालयों पर मेंस यूनियन के सदस्यों ने बोनस दिवस मनाने हुए विरोध प्रदर्शन किया.

नॉर्दन रेलवे मेन्स यूनियन और संकेत एवं दूरसंचार शाखा ने बोनस दिवस मनाया. बोनस दिवस में शाखा के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर शाखा मंत्री अमित शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने बोनस न देने का मन बनाया हुआ है. इसी मुद्दे पर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने 22 अक्टूबर को रेल के चक्का जाम का अल्टीमेटम दे दिया है. रेल मंत्रालय को चेतावनी के लिए एनआरएमयू ने 20 अक्टूबर को बोनस दिवस मनाने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि बोनस हम सबका अधिकार है. इस अधिकार के लिए हम सबको एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी.

विरोध कर रहे रेलवे से जुड़े लोगों का कहना है कि हर साल दुर्गा पूजा तक रेल कर्मियों को बोनस मिल जाता था, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि बोनस देने में आनाकानी की जा रही है. रेलकर्मी दिन रात रेलवे के लिए ही काम करते हैं और उन्हीं के साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल सही नहीं है. किसी भी कीमत पर जल्द से जल्द रेल कर्मियों का बोनस दिया जाए. अगर सरकार बोनस देने में देर करती है तो 22 अक्टूबर को रेल की हड़ताल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details