लखनऊ:आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन और अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी के लिए रेलवे (Railway) नई दिल्ली-पटना के बीच राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी चलेगी. इसके अलावा भगत की कोठी-देहरादून,देहरादून-मुजफ्फरपुर और देहरादून-हावड़ा के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनें (special train) संचालित होंगी.
उत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 02250 नई दिल्ली-पटना त्योहार स्पेशल राजधानी रेलगाड़ी 22, 25 और 27 अक्तूबर को नई दिल्ली से शाम 07:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06:50 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 23 व 26 अक्तूबर को पटना से सुबह नौ बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 08.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन व पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इसके अलावा रेलवे भगत की कोठी-देहरादून, देहरादून-मुजफ्फरपुर व देहरादून-हावड़ा के लिए त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन होगा.
04803 भगत की कोठी-देहरादून त्योहार स्पेशल 19 अक्टूबर को भगत की कोठी से रात आठ बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर दो बजे देहरादून पहुंचेगी. शयनयान व सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में जोधपुर, मेडता रोड़, मकराना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव, दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी, रुडकी और हरिद्वार रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी.