लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन सेवा आयोग (यूपीएसएसएससी) परीक्षा में आने वाली अभ्यर्थियों की भीड़ को ध्यान में रखकर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 26 जून को दोनों ओर से एक-एक फेरा लगाएगी. इस ट्रेन में स्लीपर के नौ और जनरल के दो कोच समेत कुल 13 कोच लगेंगे. ट्रेन की तरह परीक्षार्थियों को आवागमन में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसे ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी बसों की तैयारी कर ली है.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि लखनऊ से कानपुर सेंट्रल के लिए 04207 परीक्षा स्पेशल सुबह 06:35 बजे चारबाग स्टेशन से रवाना होगी. यह ट्रेन मानकनगर सुबह 06:50, उन्नाव 07:38 बजे होते हुए सुबह 08:25 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी उसी दिन कानपुर सेंट्रल से दोपहर दो बजे चलेगी और दोपहर 02:30 बजे उन्नाव व 03:30 बजे मानक नगर होते हुए शाम चार बजे चारबाग पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों ओर से उन्नाव और मानकनगर में दो-दो मिनट के लिए ठहरेगी.