लखनऊ: यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसे ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इन ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होने के साथ ही इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य है.
बांदा, कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते पहुंचेगी लखनऊ
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 01249/01250 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई-गोरखपुर-ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 29 अप्रैल को संचालित होगी. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई से ये ट्रेन शाम पांच बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी. कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, बांदा, कानपुर सेन्ट्रल होकर लखनऊ से रात 10:45 बजे चलकर गोण्डा और बस्ती के रास्ते सुबह पांच बजकर पांच मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में एक मई को गोरखपुर से सुबह 9:45 बजे और लखनऊ से शाम 4:15 बजे चलकर रात 11 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 13, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक व जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच समेत कुल 22 कोच लगेंगे.