लखनऊ : रेलवे प्रशासन अजमेर में लगने वाले 811वें सालाना उर्स के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा से अजमेर के मध्य एक जोड़ी 05103 छपरा-अजमेर उर्स स्पेशल 25 जनवरी तथा वापसी में 05104 अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल (Chhapra Ajmer special train) 30 जनवरी एक फेरे के लिए चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी.
रेलवे चलाएगा छपरा-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन, ये है शेड्यूल
रेलवे प्रशासन अजमेर में लगने वाले 811वें सालाना उर्स के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा से अजमेर के मध्य एक जोड़ी 05103 छपरा-अजमेर उर्स स्पेशल (Chhapra Ajmer special train) 25 जनवरी तथा वापसी में 05104 अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल 30 जनवरी एक फेरे के लिए चलाने का निर्णय लिया है.
उन्होने बताया कि ट्रेन नम्बर-05103 छपरा-अजमेर उर्स स्पेशल 25 जनवरी दिन बुधवार को छपरा से रात्रि 8.30 बजे प्रस्थान कर सीवान, देवरिया सदर, दूसरे दिन गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर तड़के 5.43 बजे, ऐशबाग 6.20 बजे, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा जं., अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर तथा मदार से छूटकर अजमेर रात्रि 11.05 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05104 अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल 30 जनवरी दिन सोमवार को अजमेर से मध्य रात्रि 12.45 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग शाम 6 बजे, बादशाहनगर 6.25 बजे छपरा तड़के 3.15 बजे पहुंचेगी. इस उर्स स्पेशल में एसएलआरडी के 2, जनरल के 4, स्लीपर के 12, थर्ड एसी के 3 तथा सेकेंड एसी के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जायेंगे.
रेलवे प्रशासन ने श्री प्रयागधाम ट्रस्ट, उरुली में मकर संक्रान्ति के वार्षिक पर्व के अवसर पर तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये मध्य रेलवे के उरुली स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थायी तौर पर 01 मिनट का ठहराव करने का निर्णय लिया है. सीपीआरओ ने बताया कि जिसमें 12103 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 17 जनवरी को सुबह 10.59 बजे उरुली स्टेशन पहुंचकर 11.00 बजे प्रस्थान करेगी. इसी क्रम में 12104 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस 05 जनवरी को शाम 5.26 बजे उरुली स्टेशन पहुंचकर 5.27 बजे, 11407 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 17 जनवरी को रात्रि 10.14 बजे उरुली स्टेशन पहुंचकर 10.15 बजे तथा 11408 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस 6 जनवरी, को सुबह 9.59 बजे उरुली स्टेशन पहुंचकर 10.00 बजे प्रस्थान करेगी.
यह भी पढ़ें : परिवहन मंत्री के छापे के दौरान जब्त हुए मोबाइलों की जांच करेगी एसटीएफ, दोषियों पर होगी कार्रवाई