उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग छात्रों के लिए खुशखबरी, कोटा के लिए शुरू होगी स्पेशल ट्रेन

राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. कोरोना के चलते पिछले साल मार्च से ही बंद चल रही पटना-कोटा एक्सप्रेस 11 जनवरी से फिर से शुरू की जा रही है. हालांकि यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन ही संचालित की जाएगी.

कोटा के लिए शुरू होगी स्पेशल ट्रेन
कोटा के लिए शुरू होगी स्पेशल ट्रेन

By

Published : Jan 9, 2021, 3:56 PM IST

लखनऊ: राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने जाने वाले छात्रों को ट्रेन का संचालन न होने से काफी दिक्कत हो रही थी. अब उनकी यह समस्या दूर होने वाली है. कोरोना के चलते पिछले साल मार्च से ही बंद चल रही पटना-कोटा एक्सप्रेस 11 जनवरी से फिर से शुरू की जा रही है. इस ट्रेन के शुरू होने से इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों को काफी सहूलियत मिलने वाली है. हालांकि ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन ही संचालित की जाएगी. इसके अलावा रेलवे प्रशासन तीन ट्रेनों को हरिद्वार कुंभ के चलते हावड़ा से भी प्रारंभ कर रहा है.

प्रतियोगी छात्रों को मिलेगी काफी सहूलियत
रेलवे प्रशासन धीरे-धीरे ही सही स्पेशल ट्रेनें चलाकर लोगों को आवागमन में सहूलियत प्रदान कर रहा है. अब छात्रों की तरफ भी रेलवे के अधिकारियों का ध्यान गया है. कोरोना के समय राजस्थान के कोटा में शिक्षण संस्थान बंद हो गए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे यह संस्थान खुलने लगे हैं, जिसके बाद छात्र भी उत्तर प्रदेश से कोटा जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसे लेकर रेलवे प्रशासन से कोटा की ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी. अब 11 जनवरी से रेलवे पटना-कोटा स्पेशल ट्रेन बहाल कर रहा है. सोमवार और शुक्रवार को यह ट्रेन संचालित होगी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ होते हुए यह ट्रेन राजस्थान के कोटा के लिए जाएगी. वापसी में कोटा-पटना स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से कोटा से हर मंगलवार और शनिवार को चलेगी.

हावड़ा से भी देहरादून के लिए चलेंगी ट्रेनें
पटना-कोटा ट्रेन शुरू करने के साथ ही हरिद्वार कुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस का विस्तार कर रहा है. अब इसे देहरादून तक संचालित किया जाएगा. 13 जनवरी से 29 अप्रैल तक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर पांच दिन यह ट्रेन संचालित होगी. लखनऊ होते हुए शाम 6:45 बजे ट्रेन देहरादून पहुंचेगी और वापसी में देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 14 जनवरी से 30 अप्रैल तक बुधवार और शनिवार को छोड़कर पांचों दिन चलेगी. देहरादून से रात 10:10 पर लखनऊ के रास्ते हावड़ा के लिए रवाना हो जाएगी.

इसके अलावा हावड़ा-देहरादून उपासना स्पेशल 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर एक बजे हावड़ा से चलेगी. लखनऊ के रास्ते देहरादून पहुंचेगी. वापसी में देहरादून-हावड़ा स्पेशल 13 जनवरी से एक मई तक हर बुधवार और शनिवार को देहरादून से रात 10:10 पर रवाना होगी. इसके अलावा हावड़ा से देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस ऋषिकेश तक संचालित होगी. 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक हावड़ा से रात 8:05 पर रवाना होकर लखनऊ होते हुए तीसरे दिन सुबह 5:30 पर ऋषिकेश पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में दून एक्सप्रेस स्पेशल ऋषिकेश से 14 जनवरी से दो मई तक रात 8:50 बजे चलकर हावड़ा के लिए लखनऊ के रास्ते रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details