लखनऊ : रेल राज्यमंत्री अश्वनी वैष्णव (Minister of State for Railways Ashwani Vaishnav) दो दिन के दौरे पर बुधवार रात को लखनऊ पहुंचे. गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ गोमती नगर स्टेशन पर बने नए एंट्री गेट (एंट्री गेट नं- 2) समेत टर्मिनल सुविधाओं व कोचिंग कांप्लेक्स का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा गोमतीनगर कामाख्या एक्सप्रेस मैलानी, बिछिया सवारी गाड़ी (टूरिस्ट कोच के साथ) और कानपुर सेंट्रल ब्रह्मावर्त्त मेमो ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे.
गौरतलब है कि बुधवार की शाम 8:30 बजे रेल राज्यमंत्री अश्विनी वैष्णव का लखनऊ आगमन है. इसके बाद वो सीधे आरडीएसओ (अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन कार्यालय) पहुंचेंगे. यहां पर आरडीएसओ कान्फ्रेंस हॉल में रेलवे अधिकारियों के साथ रेलवे प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे. रेल राज्यमंत्री आरडीएसओ के गेस्ट हाउस में ही बुधवार रात को विश्राम करेंगे.
इसके बाद रेल राज्यमंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार की सुबह आठ बजे आरडीएसओ कैंपस टेस्टिंग लैब जाएंगे. इस दौरान आरडीएसओ कॉलोनी का निरीक्षण करेंगे. साथ ही रेलवे अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सुबह 9 बजे गोमतीनगर पिट लाइन का उद्घाटन करेंगे, साथ ही दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे.