उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6 जनवरी से होगी इन दो ट्रेनों की शुरुआत, रेल राज्यमंत्री अश्वनी वैष्णव दिखाएंगे हरी झंडी... - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

रेल राज्यमंत्री अश्वनी वैष्णव दो दिन के दौरे पर बुधवार रात को लखनऊ पहुंचे. गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ गोमती नगर स्टेशन पर बने नए एंट्री गेट का उद्घाटन व दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे.

6 जनवरी से होगी दो ट्रेनों की शुरुआत
6 जनवरी से होगी दो ट्रेनों की शुरुआत

By

Published : Jan 5, 2022, 9:29 PM IST

लखनऊ : रेल राज्यमंत्री अश्वनी वैष्णव (Minister of State for Railways Ashwani Vaishnav) दो दिन के दौरे पर बुधवार रात को लखनऊ पहुंचे. गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ गोमती नगर स्टेशन पर बने नए एंट्री गेट (एंट्री गेट नं- 2) समेत टर्मिनल सुविधाओं व कोचिंग कांप्लेक्स का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा गोमतीनगर कामाख्या एक्सप्रेस मैलानी, बिछिया सवारी गाड़ी (टूरिस्ट कोच के साथ) और कानपुर सेंट्रल ब्रह्मावर्त्त मेमो ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे.

गौरतलब है कि बुधवार की शाम 8:30 बजे रेल राज्यमंत्री अश्विनी वैष्णव का लखनऊ आगमन है. इसके बाद वो सीधे आरडीएसओ (अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन कार्यालय) पहुंचेंगे. यहां पर आरडीएसओ कान्फ्रेंस हॉल में रेलवे अधिकारियों के साथ रेलवे प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे. रेल राज्यमंत्री आरडीएसओ के गेस्ट हाउस में ही बुधवार रात को विश्राम करेंगे.

इसके बाद रेल राज्यमंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार की सुबह आठ बजे आरडीएसओ कैंपस टेस्टिंग लैब जाएंगे. इस दौरान आरडीएसओ कॉलोनी का निरीक्षण करेंगे. साथ ही रेलवे अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सुबह 9 बजे गोमतीनगर पिट लाइन का उद्घाटन करेंगे, साथ ही दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे.

यह भी पढ़ें-गोरखपुर में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ताबड़तोड़ हो रहे उद्घाटन-शिलान्यास..


बता दें कि उद्घाटन के मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी, मंत्री आशुतोष टंडन, मंत्री सत्यदेव पचौरी, सांसद कौशल किशोर व सांसद अशोक बाजपेई समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता व मंत्री मौजूद रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details