लखनऊ :सात और आठ मार्च को देश भर में होली का त्योहार मनाया जाना है. दिल्ली और मुम्बई से लखनऊ आने वालों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. ऐसे में चारबाग व लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन सहित सभी स्टेशनों पर सिक्योरिटी को लेकर रेलवे अधिकारियों ने आरपीएफ और जीआरपी को निर्देश जारी कर दिए हैं. होली बाद लखनऊ से दिल्ली व मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में लम्बी वेटिंग है. इससे अब पैसेंजरों को तत्काल की सीटों से राहत मिलने की आशा है. 10, 11 और 12 मार्च को लखनऊ से मुम्बई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में 171, 116, 121 और थर्ड एसी में 24, 43, 31 वेटिंग है. गोरखपुर पनवेल की स्लीपर में 136, 135, 129 और थर्ड एसी में 38, 28, 31 वेटिंग है. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस के शयनयान में 77, 82, 88 और थर्ड एसी में 30, 36, 34 वेटिंग है. अवध एक्सप्रेस की स्लीपर में 166, 122, 112 और थर्ड एसी में 49, 47, 43 वेटिंग है. लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 40, 77, 98 और लखनऊ मेल की स्लीपर बोगी में 92, 89, 138 और थर्ड एसी में 33, 56, 88 वेटिंग है. काशी विश्वनाथ, अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस, राजधानी, गोरखधाम, वैशाली आदि ट्रेनों में वेटिंग है. तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में 370, 208, 63 सीटें खाली हैं. शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 295 सीटें रिक्त हैं. डबलडेकर एक्सप्रेस की चेयरकार में 10 मार्च को 881 सीटें रिक्त हैं.
मुख्य विद्युत इंजीनियर ने लिया जायजा :पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एके गुप्ता ने बुधवार को डालीगंज-मल्हौर रूट पर दोहरीकरण के तहत चल रहे विद्युतकर्षण लाइन के कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान एके गुप्ता ने डालीगंज स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष, रिले रूम, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस व बैटरी रूम और ओएफसी रूम का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा डालीगंज-बादशाहनगर के बीच मानकों के अनुरूप विद्युतकर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊंचाई आदि का भी निरीक्षण किया.
पटरी पर लौटेंगी लखनऊ-बनारस समेत कई ट्रेनें : होली पर्व के पहले यात्रियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर हो सकती है कि उन्हें अपनी यात्रा के लिए ट्रेन को छोड़कर अन्य साधनों के अभाव में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. उन्हें उनके गंतव्य स्थल के लिए समय पर ट्रेन मिल सकेगी. लखनऊ से बनारस समेत कई ट्रेन जो पूर्व में निरस्त की गई थीं. वह ट्रेनें तीन मार्च से बाहल की जा रही हैं. उत्तर रेलवे की ओर से बाहल होने वाली ट्रेनों की टाइमिंग में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. बहाल होने वाली ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है.