उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: स्काउट-गाइड बांट रहे जरूरतमंदो में सामग्री

कोरोना के खिलाफ जंग में जहां रेलवे प्रशासन अहम भूमिका निभा रहा है. वहीं, लखनऊ में उत्तर रेलवे स्काउट एवं गाइड्स विंग भी इस समय पूरी मेहनत कर रही है. टीम लोगों को सोशल डिस्‍टेंसिंग, साफ सफाई आदि को लेकर जागरूक कर रही है. साथ ही शहर के तमाम क्षेत्रों में रोजाना खाद्य सामग्री वितरित कर रही है.

railway scouts wing
रेलवे स्काउट्स विंग

By

Published : Apr 25, 2020, 9:03 AM IST

लखनऊ: कोरोना महामारी के कारण देशव्‍यापी लॉकडाउन के दौरान आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति में जहां रेलवे प्रशासन अहम भूमिका निभा रहा है. वहीं, रेलवे की विभिन्‍न विंग भी कई तरह के काम को अंजाम दे रही हैं. जिसके अंतर्गत उत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स विंग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

थर्मल स्क्रीनिंग

टीम लोगों को सुरक्षा का मूल मंत्र सोशल डिस्‍टेंसिंग और हाथों को बार-बार साबुन से धोने के लिए जागरूक कर रही हैं. साथ ही कई क्षेत्रों को सैनिटाइज करने के अलावा चारबाग, ऐशबाग, आलमबाग, मवैया, बादशाह नगर समेत तमाम इलाकों में रोजाना लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कर रही है. स्काउट टीम न सिर्फ लखनऊ में बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों रोजा, बरेली, मुरादाबाद में भी गरीब लोगों को घरेलू राशन भी उपलब्‍ध करा रही है.

सैनिटाइजेशन

रेलवे के अधिकारी का कहना है कि उत्‍तर रेलवे स्‍काउट एवं गाइड टीम की ओर से निर्मित मास्‍क का वितरण जरूरतमंद लोगों को किया जा रहा है. सभी कर्मचारियों और उनके पारिवार के सदस्यों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर अपना पंजीकरण करने की भी सलाह दी जा रही है. जिससे वह महामारी को लेकर सचेत रहें.


ABOUT THE AUTHOR

...view details