उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए चलेंगी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा विशेष ट्रेनें - बोर्ड परीक्षा विशेष ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने आगामी 15 जून को आयोजित होने वाली रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बरौनी-लखनऊ जंक्शन-बरौनी के बीच तीन फेरों के लिए विशेष ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है.

etv bharat
रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा विशेष ट्रेनें

By

Published : Jun 9, 2022, 10:58 PM IST

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने आगामी 15 जून को आयोजित होने वाली रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बरौनी-लखनऊ जंक्शन-बरौनी के बीच तीन फेरों के लिए विशेष ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है. आगरा कैण्ट-पटना-आगरा कैण्ट के बीच भी एक फेरे के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा.

05203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा विशेष गाड़ी 11, 14 व 15 जून को बरौनी से 08.20 बजे चलकर समस्तीपुर से 09.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.20 बजे, हाजीपुर से 11.15 बजे, छपरा से 12.35 बजे, सीवान से 13.50 बजे और गोरखपुर से 16.00 बजे छूटकर राय 21.00 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा विशेष गाड़ी 12, 15 एवं 16 जून को लखनऊ जंक्शन से रात 20.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से 01.10 बजे, सीवान से 03.15 बजे, छपरा से 04.30 बजे, हाजीपुर से 05.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 06.05 बजे और समस्तीपुर से 07.05 बजे छूटकर सुबह 09.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी के दो, सामान्य द्वितीय श्रेणी के दो व शयनयान श्रेणी के 14 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.

पढे़ंः 12 जुलाई को जनरल कोच से खत्म होगा आरक्षण, शुरू होगी जनरल टिकटों की बिक्री: जीएम रेलवे

04175 आगरा कैण्ट-पटना रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा विशेष गाड़ी 13 जून को आगरा कैण्ट से रात 20.00 बजे प्रस्थान कर मथुरा से 20.50 बजे, कासगंज से 22.35 बजे, दूसरे दिन फर्रूखाबाद से 00.05 बजे, कन्नौज से 01.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 04.50 बजे, फतेहपुर से 05.57 बजे, प्रयागराज से 07.55 बजे, मिर्जापुर से 09.22 बजे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 11.40 बजे छूटकर पटना 15.30 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04176 पटना-आगरा कैण्ट रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा विशेष गाड़ी 15 जून को पटना से 22.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 02.25 बजे, मिर्जापुर से 03.27 बजे, प्रयागराज से 05.20 बजे, फतेहपुर से 06.42 बजे, कानपुर सेण्ट्रल 07.55 बजे, कन्नौज 09.05 बजे, फर्रूखाबाद से 10.55 बजे, कासगंज से 12.35 बजे और मथुरा से 14.45 बजे छूटकर आगरा कैण्ट 15.40 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी के दो, सामान्य द्वितीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो और वातानुकूलित प्रथम सह तृतीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details