लखनऊ : लाइन बॉक्स बंद कर उसके स्थान पर ट्रॉली बैग दिए जाने के खिलाफ बुधवार को रेलवे के रनिंग स्टाफ ने चारबाग स्थित डीजल लॉबी में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के शाखा सचिव प्रभात मौर्या ने इसकी जानकारी दी.
ये है विरोध की वजह
उन्होंने बताया कि दो जोड़ी कपड़े, पानी, तौलिया, साबुन तेल, सेविंग किट, इमरजेंसी राशन वगैरह होता है, जो सात से 10 किलोग्राम तक हो जाता है. इतना ही नहीं, डेटोनेटर एक्सप्लोसिव सामग्री होती है, जिसे ट्रॉली बैग में रखना खतरनाक भी है. इससे रनिंग स्टाफ को ज्यादा असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं, कभी-कभी साइनिंग ऑफ के बाद कुछ घरेलू काम भी पड़ जाते हैं. ऐसे में ट्रॉली बैग को लेकर कहीं भी जाने में बड़ी दिक्कत होती है.
शाखा सचिव प्रभात मौर्या ने सुझाव दिया कि लोको में टूल बॉक्स फिट करवाए जाएं, इससे पैसों की भी बचत होगी. उन्होंने कहा कि मध्य रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे में लागू व्यवस्था को मंडल स्तर पर लागू किया जाए. कॉमन लाइन टूल बॉक्स लागू किया जाए और बॉक्स को इंटरचेंज प्वॉइंट पर ही उतारा जाए.
रेलवे अस्पताल में बनाया जाएगा 30 बेड का कोरोना केयर सेंटर
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चारबाग स्थित उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल चिकित्सालय में 30 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा. लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर रेलवे अस्पताल में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस सेंटर में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों का उपचार किया जाएगा. इसके अलावा टीकाकरण व नॉन कॉविड अस्पताल संचालित होता रहेगा.
इसे भी पढ़ें -वाराणसी और कानपुर में लागू हो सकता है कमिश्नरी सिस्टम