लखनऊ :रेलवे प्रशासन की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोमतीनगर स्टेशन पर गर्डर लांचिंग के लिए ब्लाक दिए जाने के कारण 25 नंवबर को कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इसके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कई ट्रेनें देरी से चलेंगी जबकि कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों के संचालन में रहेगा बदलाव :लखनऊ जंक्शन से 25 नवम्बर को चलने वाली 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी. लखनऊ जंक्शन से 25 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 12532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 30 मिनट देर से चलाई जाएगी. ऐशबाग से 25 नवम्बर को रवाना होने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस डालीगंज पर 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 25 नवम्बर को 05079 हावड़ा-गोमतीनगर विशेष ट्रेन गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच दो घंटा नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
दो फेरों के लिए नई दिल्ली -श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेगी ट्रेन :नई दिल्ली -श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दो फेरों के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलेगी. 04075 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलगाड़ी 25 नवंबर को नई दिल्ली से रात 11.45 बजे चलकर अगले दिन 11:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04076 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 27 नवंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 06.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट ,जम्मू तवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.