उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Railway TTE News : रेलवे ने राजस्व वसूली का बनाया रिकॉर्ड, 12 टीटीई ने जमा करा दिए दो करोड़

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 12 टिकट जांच कर्मचारियों (टीटीई) ने रेलवे के राजस्व में रिकार्ड बढ़ोतरी कर दी है. वर्ष 2022 (जनवरी-दिसम्बर) के बीच इन टीटीई ने दो करोड़ से अधिक का राजस्व वसूली की है.

By

Published : Mar 23, 2023, 4:56 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाणिज्य विभाग के 12 टिकट जांच कर्मियों ने वर्ष 2022 (जनवरी-दिसम्बर) में यात्री आय की वृद्धि में व्यक्तिगत स्तर पर सर्वाधिक टिकट जांच मामलों में एक और मील का पत्थर हासिल किया है. इनमें मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर टिकट जांच के दौरान अनियमित यात्रा और बिना बुक किए सामान के मामलों से रिज़वान उल्लाह, टीटीआई/गोरखपुर और जगप्रीत सिंह टीटीआई/गोरखपुर ने दो करोड़ से अधिक राजस्व वसूली की.

Railway TTE News : रेलवे ने राजस्व वसूली का बनाया रिकॉर्ड, 12 टीटीई ने जमा करा दिए दो करोड़.



पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डाॅ. अजय सिंह टीटीआई/गोंडा, बसंत होरो सीटीआई/गोरखपुर, विवेक कुमार सिंह टीटीआई/गोरखपुर, आरएच अन्सारी टीटीआई/गोंडा, पूजा टीटीआई/लखनऊ जंक्शन, अखिलेश कुमार सिंह टीटीई/ गोरखपुर, पवन कुमार यादव टीटीआई/गोरखपुर, हारून खलील खान टीटीआई/बस्ती, रोहित सचदेवा सीटीआई/गोरखपुर और राजेश कुमार श्रीवास्तव सीटीआई/गोरखपुर ने एक करोड़ से अधिक के रेल राजस्व की वसूली की है. मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने मंडल में टिकट जांच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए टिकट जांच महत्वपूर्ण है जो रेलवे में बिना टिकट यात्रा और अनियमित यात्रा को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. अनियमित यात्रा करने वालों पर एक निवारक प्रभाव के रूप में कार्य करती है. मंडल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के अलावा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह ने सभी को बधाई दी है.

जानें बिना टिकट यात्रा के कुछ जरूरी नियम : रेलवे के अनुसार अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है तो आप सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं. इसके बाद ट्रेन में TTE के पास जाकर अपना टिकट बनवा सकते हैं. TTE आपसे गन्तव्य स्थल पूछेगा और वहां तक का टिकट बना देगा. साथ ही आप TTE को कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. ट्रेन में सीट खाली नहीं होने पर रिजर्व सीट देने से मना कर सकता है, लेकिन यात्रा से नहीं रोक सकता. आपके पास रिजर्वेशन नहीं है, तो ऐसी स्थिति में 250 रुपये पेनाल्टी चार्ज के साथ यात्रा का कुल किराया देना होगा. यात्री को उसी स्टेशन से किराया चुकाना होगा, जहां से उसने प्लेटफॉर्म टिकट लिया है. किराया वसूलते समय डिपार्चर स्टेशन भी उसी स्टेशन को माना जाएगा.

यह भी पढ़ें : ट्रेन की लेटलतीफी से एसएससी की परीक्षा छूटी, परीक्षार्थियों ने दर्ज कराई शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details