लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे को वंदे भारत एक्सप्रेस मिली जो गोरखपुर से लखनऊ के बीच संचालित हो रही है. अब 18 दिसंबर को दिल्ली, अयोध्या वाया लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक पर उतरेगी जो उत्तर रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. जल्द ही कई और वंदे भारत लखनऊ के रास्ते ट्रैक पर उतरने को तैयार हो रही हैं. अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिल्ली से लखनऊ होते हुए अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रैक पर दौड़ना शुरू हो जाएगी. इसके अलावा गोरखपुर से लखनऊ तक आने वाली वंदे भारत प्रयागराज तक संचालित होना शुरू हो जाएगी. इसके अलावा देहरादून, सहारनपुर और पटना के लिए भी वंदे भारत आने वाले दिनों में ट्रैक पर फर्राटा भरते हुए नजर आएंगी. वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से आने वाले दिनों में यात्रियों को सफर में काफी सुविधा मिलेगी.
वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से लखनऊ के बीच संचालित हो रही है जो अयोध्या होते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचती है. इस ट्रेन को प्रयागराज तक विस्तार दिया जाना है. उत्तर रेलवे की तरफ से जल्द ही इसकी तिथि घोषित की जाएगी. प्रयागराज तक वंदे भारत का संचालन होने के बाद लखनऊ से प्रयागराज और प्रयागराज से लखनऊ आने जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. यह वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार लखनऊ अयोध्या के बीच संचालित होगी. इस वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर रेलवे प्रशासन समयसारिणी तैयार कर रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि जब यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैक पर उतरेगी तो कुछ ट्रेनों पर इसका असर भी पड़ना तय है. रेलवे बोर्ड के सामने शताब्दी एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए पाथ बनाने की समस्या ज़रूर खड़ी होगी. रेक का आवंटन उत्तर रेलवे को रेल कोच फैक्ट्री से हो गया है. कल वंदे भारत एक्सप्रेस का रेक उत्तर रेलवे को सौंप दिया जाएगा. आठ कोच वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. इसके बाद जो भी टाइम टेबल आएगा उसी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन उत्तर रेलवे शुरू करेगा. वंदे भारत के संचालन से अयोध्या तक पहुंचने में यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होगी.