उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ बालामऊ पैसेंजर ट्रेन के संचालन को रेलवे प्रशासन की हरी झंडी, हजारों मुसाफिरों को मिलेगी राहत - अमृत स्टेशनों का शिलान्यास

कोरोना काल के समय से बंद लखनऊ बालामऊ पैसेंजर ट्रेन को रेलवे प्रशासन ने फिर चलाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है. रेल अधिकारियों का कहना है कि दैनिक यात्रियों की लगातार मांग पर ट्रेन सुविधा को बहाल कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2023, 8:51 PM IST

लखनऊ :यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन एक बार फिर अपनी पुरानी ट्रेनों को पटरी पर उतार रहा है. इसी क्रम में लखनऊ से संचालित होने वाली लखनऊ बालामऊ पैसेंजर जो पिछले काफी समय से बेपटरी थी अब फिर से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. रविवार को लखनऊ बालामऊ पैसेंजर ट्रेन का फिर से संचालन शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन के संचालन से दैनिक यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी. लगातार रेलवे प्रशासन से यात्री ट्रेन के संचालन की मांग कर रहे थे. अब रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की ख्वाहिश पूरी कर दी है.


लखनऊ बालामऊ पैसेंजर ट्रेन के संचालन को हरी झंडी.



उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन से बालामऊ के बीच चलने वाली ट्रेन रविवार से बहाल हो जाएगी. यह ट्रेन लखनऊ से बालामऊ के लिए सप्ताह में दो दिन मंगलवार व रविवार को चलेगी. लखनऊ से शाहजहांपुर वाया बालामऊ हफ्ते में पांच दिन संचालित होगी. इससे शाहजहांपुर जाने वाले पैसेंजरों को एक और ट्रेन का विकल्प मिल सकेगा. रेलवे के अधिकारियों ने बताया‌ कि कोविड के बाद इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था. हालांकि, बीच में इसे कुछ समय के लिए चलाया गया, लेकिन अपरिहार्य कारणों से ट्रेन को दोबारा बंद करना पड़ गया. दैनिक यात्री लगातार ट्रेन को शुरू करने की मांग कर रहे थे, जिस पर इसे बहाल करने का निर्णय लिया गया है.



पीएम करेंगे उतरेटिया, ऐशबाग और बादशाहनगर अमृत स्टेशनों का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लखनऊ के उतरेटिया, ऐशबाग और बादशाहनगर सहित देश के कुल 508 अमृत रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे. इस वर्चुएल कार्यक्रम का प्रसारण इन रेलवे स्टेशनों पर किया जाएगा. देश के करीब 1200 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है. इसमें उत्तर रेलवे के 15 और पूर्वोत्तर रेलवे के चार स्टेशनों को अपग्रेड करने का काम पहले चरण में होना है. स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से लेकर फुटओवर ब्रिज, एलईडी, ट्रेन इनफॉर्मेशन सिस्टम आदि लगाया जाएगा. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वचुएली शिलान्यास करेंगे. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उतरेटिया, बाराबंकी, अमेठी, दर्शननगर, भदोही, जौनपुर, शाहगंज, जंघई, प्रतापगढ़, प्रयाग, फूलपुर, रायबरेली, सुलतानपुर, उन्नाव व काशी स्टेशनों का शिलान्यास किया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग, बादशाहनगर सहित सीतापुर व बस्ती स्टेशनों का शिलान्यास होगा.

यह भी पढ़ें : इंडिगो एयरलाइंस के सर्वर में खराबी के चलते दर्जनों यात्रियों की फ्लाइट छूटी, कई उड़ानें हुईं प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details