लखनऊ :यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन एक बार फिर अपनी पुरानी ट्रेनों को पटरी पर उतार रहा है. इसी क्रम में लखनऊ से संचालित होने वाली लखनऊ बालामऊ पैसेंजर जो पिछले काफी समय से बेपटरी थी अब फिर से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. रविवार को लखनऊ बालामऊ पैसेंजर ट्रेन का फिर से संचालन शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन के संचालन से दैनिक यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी. लगातार रेलवे प्रशासन से यात्री ट्रेन के संचालन की मांग कर रहे थे. अब रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की ख्वाहिश पूरी कर दी है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन से बालामऊ के बीच चलने वाली ट्रेन रविवार से बहाल हो जाएगी. यह ट्रेन लखनऊ से बालामऊ के लिए सप्ताह में दो दिन मंगलवार व रविवार को चलेगी. लखनऊ से शाहजहांपुर वाया बालामऊ हफ्ते में पांच दिन संचालित होगी. इससे शाहजहांपुर जाने वाले पैसेंजरों को एक और ट्रेन का विकल्प मिल सकेगा. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोविड के बाद इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था. हालांकि, बीच में इसे कुछ समय के लिए चलाया गया, लेकिन अपरिहार्य कारणों से ट्रेन को दोबारा बंद करना पड़ गया. दैनिक यात्री लगातार ट्रेन को शुरू करने की मांग कर रहे थे, जिस पर इसे बहाल करने का निर्णय लिया गया है.