लखनऊ : उत्तर प्रदेश में वैसे तो रेलवे स्टेशनों के विकास पर तेजी से काम हो रहा है. नए स्टेशन बनाए जा रहे हैं, पुराने स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है, लेकिन बात अगर स्टेशनों पर मिलने वाली यात्रियों की सुविधाओं के लिहाजा से की जाए तो पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई का ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती नगर रेलवे स्टेशन इस मामले में सबसे बेहतर साबित होने वाला है. गोमती नगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की दिशा में अब काम तेजी से शुरू हो गया है. इसी साल दिसंबर माह में यात्रियों को इस स्टेशन पर इतनी सुविधाएं मिलेंगी जितनी अब तक किसी भी स्टेशन पर यात्रियों को नहीं मिलती है. लखनऊ के सांसद रहते हुए अटल बिहारी बाजपेई ने गोमती नगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की ख्वाहिश जताई थी. जिसे देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह पूरा कर रहे हैं. अब रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) की तरफ से काम में तेजी दिखाई जा रही है.
पूर्वोत्तर रेलवे हो या फिर उत्तर रेलवे, उत्तर प्रदेश में देश के अन्य राज्यों की तरह ही भारत सरकार की तरफ से अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. कई स्टेशन नए सिरे से बनाए जा रहे हैं. इनमें पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का गोमती नगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. रेलवे से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन का विकास आज के समय को देखकर नहीं, बल्कि अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. इन दिनों तेजी से रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य संपन्न कराया जा रहा है. स्टेशन के बाहरी हिस्से से लेकर अंदरूनी हिस्से और परिसर के आसपास विकास कार्य कराया जा रहे हैं. कंस्ट्रक्शन का कार्य इस समय आरएलडीए की तरफ से और तेज गति से शुरू कर दिया गया है.
42 एकड़ जमीन पर बन रहा रेलवे स्टेशन :गोमती नगर रेलवे स्टेशन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर विकसित हो रहा है. यह स्टेशन 42 एकड़ जमीन पर बनाकर तैयार हो रहा है. इतने लंबे चौड़े रेलवे स्टेशन के काम में काफी समय लग रहा है. गोमती नगर टर्मिनल बनाने में रेलवे तकरीबन 1910 करोड रुपए खर्च कर रहा है. इसे बनाने का काम नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. अब इसी साल दिसंबर माह तक स्टेशन का काम पूरा होने का लक्ष्य है.