उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Railway News : त्योहारों पर विशेष और अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाएगा रेलवे, लखनऊ से होकर गुजरेंगी ये ट्रेनें

उत्तर रेलवे प्रशासन ने आने वाले दिनों में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को राहत देने के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. इसके तहत लखनऊ से होकर कई विशेष ट्रेनें गुजरेंगी. इस बाबत उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने जानकारी साझा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 9:40 AM IST

लखनऊ :रेलवे प्रशासन ने त्योहारों पर अतिरिक्त और विशेष ट्रेनें चलाने की योजना तैयार की है. सीपीआरओ की ओर से जारी सूचना के अनुसार 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर रविवार को ट्रेन नंबर 01654 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से वाराणसी वाया लखनऊ के लिए चलेगी. श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 11.20 बजे चलकर अगले दिन रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 01653 वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा वाया लखनऊ 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी. दूसरी ट्रेन 04049 नई दिल्ली-वाराणसी वाया लखनऊ ट्रेन छह नवंबर से 30 नवंबर तक हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 07.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 04079 वाराणसी से नई दिल्ली वाया लखनऊ ट्रेन सात नवंबर से एक दिसंबर तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाराणसी से शाम 06.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

रेलवे की सुविधाएं.

ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. यात्रियों को अपनी इस हरकत का अंजाम भी भुगतना पड़ रहा है. इसके चलते चेकिंग अभियान के दौरान वसूले गए जुर्माने से उत्तर रेलवे मालामाल हो रहा है. उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से रेलवे ने लक्ष्य से ज्यादा जुर्माना वसूला है. इस साल सितम्बर में 4.42 करोड़ रुपये की आय हुई जो पिछले वर्ष से 22.58% अधिक रही. मुख्यालय की तरफ से निर्धारित लक्ष्य से भी 16.42%अधिक रही. इस दौरान 30,302 यात्री बिना टिकट और 35,508 यात्री अनियमित यात्रा करते हुए पकड़े गए. रेल नियमानुसार जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा स्टेशन परिसर और ट्रेनों में गंदगी करने वाले यात्रियों से भी जुर्माना वसूल किया गया. उन्होंने कहा कि यात्री बुकिंग ऑफिस के अलावा UTS ऑन मोबाइल ऐप, स्टेशनों के निकट जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से भी अपनी यात्रा के टिकट प्राप्त कर सकते हैं.

टिकट चेकिंग.




इंटरसिटी में लगातार कम किए जा रहे कोच, यात्रियों की शिकायत

रेलवे एक तरफ अतिरिक्त गाड़ियां चलाकर और ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर रेलवे प्रशासन यात्रियों को सुविधा देने के दावे कर रहा है. दूसरी तरफ एक ट्रेन ऐसी भी है जिसमें लगातार कोच कम ही किए जा रहे हैं. इससे यात्रियों को सफर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों ने लगातार कोच कम किए जाने की शिकायत रेलवे अधिकारियों के समक्ष दर्ज कराई है. यात्रियों का कहना है कि लगातार कोच कम किए जाने से ट्रेन में काफी भीड़ हो जा रही है. जिससे सफर में काफी दिक्कत हो रही है. यात्रियों ने ट्रेन में कोच बढ़ाने का अनुरोध किया है.

रेलवे की सुविधाएं.
ट्रेनों में पानी टपकने का थम नहीं रहा सिलसिलाट्रेनों में लगातार पानी टपकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे रेलवे की छवि धूमिल हो रही है. काफी ऐसे ट्रेनों की तस्वीर सामने आ चुकी है. जिसमें छत से पानी टपकने से यात्रियों का बैठना भी मुश्किल हो रहा है. अब एक बार फिर गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस की एसी थर्ड बोगी बी-7 का मामला सामने आया है. ट्रेन की छत में लगी लाइट के पास से पानी गिरने लगा. यात्री आदित्य सिंह ने रेलवे को छत से पानी टपकने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. रेलवे ने इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें : Train Facility : लखनऊ-वाराणसी और लखनऊ-प्रयागराज संगम स्पेशल समेत इन ट्रेनों के चलने का रास्ता साफ

Train Facility on Holi : होली पर अतिरिक्त फेरे के साथ लखनऊ से गुजरेंगी 10 जोड़ी ट्रेनें, जानिए क्या हो शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details